रांची: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का एलान अभी हुआ भी नहीं है कि प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. पूर्व में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा कई नए उम्मीदवारों ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. सभी ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: नई टीम बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए आरपीएन सिंह, संगठन को देंगे नई धार
जल्द होगा तारीखों का एलान
रांची समेत कई जिलों के बार एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इन जिलों में चुनाव के लिए स्टेट बार काउंसिल के द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त कर दी गई है. लेकिन रांची जिला बार एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी ने अब तक चुनाव पदाधिकारियों के नाम स्टेट बार काउंसिल को नहीं दिया है. इसकी वजह से चुनाव की तारीखों का एलान अब तक नहीं हो पाया है. जैसे ही एडहॉक कमेटी चुनाव पदाधिकारियों की लिस्ट स्टेट बार काउंसिल को भेजेगी, चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा.
इधर, चुनाव का तारीख के एलान से पूर्व प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी का ऐलान शुरू कर दिया है. अध्यक्ष पद पर शंभू अग्रवाल, अरविंद कुमार मित्रा के अलावा अनिल परिसर अपनी दावेदारी पेश करेंगे. महासचिव पद पर कुंदन प्रकाशन के सामने संजय विद्रोही दावेदारी पेश करेंगे. इन दोनों के बीच अमर कुमार चौधरी ने महासचिव पद पर दावेदारी पेश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
16 पदों के लिए होगा चुनाव
रांची जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 16 पदों के लिए चुनाव होना है. अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में किसके सिर पर ताज होगी. यह बार के अधिवक्ता वोटर ही तय करेंगे. लेकिन इतना जरूर है कि इस बार के चुनाव में काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.