ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, रिम्स में 30 बेड को किया गया रिजर्व, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

Advisory issued regarding Corona. कोरोना के नए वेरिएंट के आने से एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार सतर्क हो गई है. इस मामले को देखते हुए रिम्स में 30 बेड को रिजर्व कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य अस्पतालों को भी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advisory issued regarding Corona
Advisory issued regarding Corona
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 12:23 PM IST

रांची: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन के बाद झारखंड में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसको लेकर सभी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजना निदेशक ने सभी जिले के सिविल सर्जन को रांची मुख्यालय बुलाकर के बैठक की थी. इसके साथ ही उन लोगों से जिले में चल रही तैयारियों की जानकारी ली थी.

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश: कोरोना की तैयारी के मद्देनजर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र भेजकर कोरोना प्रोटोकॉल और कोविड-19 के दौरान पालन किए जाने वाले मानकों का फिर से एक बार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. सभी डीसी को यह निर्देश दिया गया है कि आवश्यक दवाइयों का भंडारण किया जाए और अस्पतालों का एक बार फिर से निरीक्षण किया जाए.

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर के रांची में भी तैयारी तेज हो गई है. रिम्स प्रबंधन ने भी इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोविड वार्ड को तैयार किया गया है. रिम्स में कोविड 19 के लिए 30 बेड को रिजर्व कर दिया गया है. आपको बता दें कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इस दौरान वे सभी राज्यों में कोरोना को लेकर चल रही तैयारियां का जायजा भी लेंगे.

रांची सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड: रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से मिले दिशानिर्देश के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही है. सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) यानी सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षणों के साथ आये मरीज का कोरोना जांच निश्चित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं. सभी CHC, PHC में जांच किट, ऑक्सीजन की आपूर्त्ति के लिए उपलब्ध कंसेंट्रेटर, सिलेंडर या जहां जहां PSA प्लांट हैं उसकी कार्यशीलता जांच कर तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है.

दो दिन में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों के लिए अलग ओपीडी: रांची सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना का नया सब वैरियंट ओमीक्रोन जैसा है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बावजूद इसके हम कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है. इसलिए नए वैरियंट के फैलाव की संभावना न रहे इसलिए अस्पताल में इन्फ्लूएंजा के लक्षण के साथ आने वाले मरीजों के लिए दो दिन के अंदर अलग ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा.

एयरपोर्ट पर कोरोना सैम्पल जांच की व्यवस्था: रांची सिविल सर्जन बताया कि कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट पर टीम की तैनाती की गई है, लेकिन अभी सिर्फ उन यात्रियों की जांच की जा रही है, जिनमें सर्दी खांसी या बुखार के लक्षण हो. सिविल सर्जन ने कहा कि रांची के रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था की जा रही है.

रिम्स में भी कोरोना जांच की व्यवस्था: रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 को देखते हुए रिम्स पूरी तरह तैयार है.यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. RTPCR टेस्ट की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पीक समय का अनुभव है और जरूरत पड़ने पर काफी कम समय में हम कोरोना वार्ड बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

बढ़ रहे कोविड के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से 'लगातार निगरानी' बनाए रखने को कहा

केरल में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला

कोरोना और अन्य सांस संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे समीक्षा बैठक

रांची: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन के बाद झारखंड में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसको लेकर सभी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजना निदेशक ने सभी जिले के सिविल सर्जन को रांची मुख्यालय बुलाकर के बैठक की थी. इसके साथ ही उन लोगों से जिले में चल रही तैयारियों की जानकारी ली थी.

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश: कोरोना की तैयारी के मद्देनजर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र भेजकर कोरोना प्रोटोकॉल और कोविड-19 के दौरान पालन किए जाने वाले मानकों का फिर से एक बार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. सभी डीसी को यह निर्देश दिया गया है कि आवश्यक दवाइयों का भंडारण किया जाए और अस्पतालों का एक बार फिर से निरीक्षण किया जाए.

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर के रांची में भी तैयारी तेज हो गई है. रिम्स प्रबंधन ने भी इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोविड वार्ड को तैयार किया गया है. रिम्स में कोविड 19 के लिए 30 बेड को रिजर्व कर दिया गया है. आपको बता दें कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इस दौरान वे सभी राज्यों में कोरोना को लेकर चल रही तैयारियां का जायजा भी लेंगे.

रांची सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड: रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से मिले दिशानिर्देश के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही है. सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) यानी सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षणों के साथ आये मरीज का कोरोना जांच निश्चित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं. सभी CHC, PHC में जांच किट, ऑक्सीजन की आपूर्त्ति के लिए उपलब्ध कंसेंट्रेटर, सिलेंडर या जहां जहां PSA प्लांट हैं उसकी कार्यशीलता जांच कर तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है.

दो दिन में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों के लिए अलग ओपीडी: रांची सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना का नया सब वैरियंट ओमीक्रोन जैसा है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बावजूद इसके हम कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है. इसलिए नए वैरियंट के फैलाव की संभावना न रहे इसलिए अस्पताल में इन्फ्लूएंजा के लक्षण के साथ आने वाले मरीजों के लिए दो दिन के अंदर अलग ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा.

एयरपोर्ट पर कोरोना सैम्पल जांच की व्यवस्था: रांची सिविल सर्जन बताया कि कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट पर टीम की तैनाती की गई है, लेकिन अभी सिर्फ उन यात्रियों की जांच की जा रही है, जिनमें सर्दी खांसी या बुखार के लक्षण हो. सिविल सर्जन ने कहा कि रांची के रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था की जा रही है.

रिम्स में भी कोरोना जांच की व्यवस्था: रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना के नए सब वैरियंट JN.1 को देखते हुए रिम्स पूरी तरह तैयार है.यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. RTPCR टेस्ट की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पीक समय का अनुभव है और जरूरत पड़ने पर काफी कम समय में हम कोरोना वार्ड बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

बढ़ रहे कोविड के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से 'लगातार निगरानी' बनाए रखने को कहा

केरल में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला

कोरोना और अन्य सांस संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे समीक्षा बैठक

Last Updated : Dec 20, 2023, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.