ETV Bharat / state

रांचीः मॉडल स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 18 जुलाई को ली जाएगी प्रवेश परीक्षा - झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से नामांकन शुरू

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 18 जुलाई को राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में प्रवेश को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जैक की ओर से निर्धारित और शिक्षा विभाग के नीति के तहत प्रत्येक स्कूल में 40 विद्यार्थियों का नामांकन होगा.

admission in model schools, मॉडल स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शु
जैक भवन
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:26 AM IST

रांचीः 18 जुलाई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में प्रवेश को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि कक्षा 6 के लिए प्रत्येक वर्ष इन मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर बच्चों का चयन किया जाता है. जैक की ओर से प्रत्येक वर्ष एग्जाम कंडक्ट किया जाता है. इस वर्ष भी जैक ने तिथि निर्धारित कर ली है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

गृह प्रखंड में ही सेंटर की व्यवस्था

जैक की ओर से निर्धारित और शिक्षा विभाग के नीति के तहत प्रत्येक स्कूल में 40 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में छठी कक्षा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को निर्धारित है. जैक के वेबसाइट पर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के प्रति 21 जून तक डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की गई है. संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास आवेदन जमा करने को लेकर कहा गया है. 23 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. मेधा सूची के आधार पर चुनिंदा विद्यार्थियों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 30-30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय के एग्जाम लिए जाएंगे. वह एग्जाम को लेकर गृह प्रखंड में ही सेंटर की व्यवस्था भी की जाएगी.

और पढ़ें- ऑनलाइन क्लास मामले का हुआ पटाक्षेप, चार किस्तों में अभिभावक भरेंगे फीस

शिक्षक नियुक्ति गड़बड़ी मामले में होगी जांच कमिटी गठित

इधर, शिक्षा विभाग ने लातेहार में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी मामले को लेकर एक जांच कमिटी गठित कर दिया है. गौरतलब है कि लातेहार जिले में शिक्षक नियुक्ति में काफी गड़बड़ियां पाई गई है और इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. मामले को लेकर कई अभ्यर्थी कोर्ट के शरण में भी चल गए थे. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से 3 सदस्यीय जांच कमिटी की गठन कर पूरे मामले की जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति में कई जिलों में गड़बड़ियां हो चुकी है. गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर भी नियुक्ति के मामले सामने आए हैं. इन तमाम मामलों को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय टीम जांच करेगी.

रांचीः 18 जुलाई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में प्रवेश को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि कक्षा 6 के लिए प्रत्येक वर्ष इन मॉडल स्कूलों में नामांकन को लेकर बच्चों का चयन किया जाता है. जैक की ओर से प्रत्येक वर्ष एग्जाम कंडक्ट किया जाता है. इस वर्ष भी जैक ने तिथि निर्धारित कर ली है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

गृह प्रखंड में ही सेंटर की व्यवस्था

जैक की ओर से निर्धारित और शिक्षा विभाग के नीति के तहत प्रत्येक स्कूल में 40 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में छठी कक्षा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को निर्धारित है. जैक के वेबसाइट पर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के प्रति 21 जून तक डाउनलोड करने की तिथि निर्धारित की गई है. संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास आवेदन जमा करने को लेकर कहा गया है. 23 जून तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. मेधा सूची के आधार पर चुनिंदा विद्यार्थियों को नामांकन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 30-30 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय के एग्जाम लिए जाएंगे. वह एग्जाम को लेकर गृह प्रखंड में ही सेंटर की व्यवस्था भी की जाएगी.

और पढ़ें- ऑनलाइन क्लास मामले का हुआ पटाक्षेप, चार किस्तों में अभिभावक भरेंगे फीस

शिक्षक नियुक्ति गड़बड़ी मामले में होगी जांच कमिटी गठित

इधर, शिक्षा विभाग ने लातेहार में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी मामले को लेकर एक जांच कमिटी गठित कर दिया है. गौरतलब है कि लातेहार जिले में शिक्षक नियुक्ति में काफी गड़बड़ियां पाई गई है और इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. मामले को लेकर कई अभ्यर्थी कोर्ट के शरण में भी चल गए थे. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से 3 सदस्यीय जांच कमिटी की गठन कर पूरे मामले की जांच की जाएगी. जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति में कई जिलों में गड़बड़ियां हो चुकी है. गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर भी नियुक्ति के मामले सामने आए हैं. इन तमाम मामलों को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय टीम जांच करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.