ETV Bharat / state

रांची विश्वविद्यालय एडमिशन कमेटी की हुई बैठक, चांसलर पोर्टल पर 30 जून तक अपलोड होगी सूचनाएं - चांसलर पोर्टल पर अपलोड होगी सूचनाएं

रांची विश्वविद्यालय एडमिशन कमेटी की शनिवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडमिशन की प्रक्रिया और परीक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सभी सूचनाएं 30 जून तक चांसलर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है.

ranchi news in hindi
रांची विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:54 PM IST

रांची: शनिवार को रांची विश्वविद्यालय, एडमिशन कमेटी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई. कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एडमिशन की प्रक्रिया और परीक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. बैठक के दौरान चांसलर पोर्टल पर सभी सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने को लेकर निर्देश दिया गया है.

बैठक में अल्पसंख्यक महाविद्यालयों की ओर से मिले संयुक्त आवेदन पर निर्णय भी लिया गया. उनके आवेदन को उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया. गौरतलब है कि अल्पसंख्यक महाविद्यालय की तरफ से अपने स्तर से कॉलेजों में नामांकन लेने को लेकर रांची विश्वविद्यालय में नाम आवेदन दिया गया था और इस आवेदन पर अब अंतिम निर्णय उच्च शिक्षा विभाग को ही लेना है. वहीं संत जोसेफ कॉलेज तोरपा भी माइनॉरिटी कॉलेज का सर्टिफिकेट जमा किया है. अब आरयू में 7 कॉलेज को अल्पसंख्यक कॉलेज की मान्यता दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः सेल के बकाया राशि के भुगतान को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये निर्देश

परीक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान परीक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा ऑनलाइन लेने को लेकर विश्वविद्यालय लगातार विचार विमर्श कर रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक कैसे ऑनलाइन प्रशन पत्र पहुंचाया जा सके, इस पर भी चर्चा हुई. हालांकि वंचित विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑफलाइन एग्जाम का भी प्रावधान रखा गया है. वहीं शत-प्रतिशत एडमिशन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से हो इस मामले को लेकर भी वीसी रमेश कुमार पांडे ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से चर्चा की है.

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी, एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

रांची: शनिवार को रांची विश्वविद्यालय, एडमिशन कमेटी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई. कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एडमिशन की प्रक्रिया और परीक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. बैठक के दौरान चांसलर पोर्टल पर सभी सूचनाएं 30 जून तक अपलोड करने को लेकर निर्देश दिया गया है.

बैठक में अल्पसंख्यक महाविद्यालयों की ओर से मिले संयुक्त आवेदन पर निर्णय भी लिया गया. उनके आवेदन को उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया. गौरतलब है कि अल्पसंख्यक महाविद्यालय की तरफ से अपने स्तर से कॉलेजों में नामांकन लेने को लेकर रांची विश्वविद्यालय में नाम आवेदन दिया गया था और इस आवेदन पर अब अंतिम निर्णय उच्च शिक्षा विभाग को ही लेना है. वहीं संत जोसेफ कॉलेज तोरपा भी माइनॉरिटी कॉलेज का सर्टिफिकेट जमा किया है. अब आरयू में 7 कॉलेज को अल्पसंख्यक कॉलेज की मान्यता दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः सेल के बकाया राशि के भुगतान को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये निर्देश

परीक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान परीक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा ऑनलाइन लेने को लेकर विश्वविद्यालय लगातार विचार विमर्श कर रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक कैसे ऑनलाइन प्रशन पत्र पहुंचाया जा सके, इस पर भी चर्चा हुई. हालांकि वंचित विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑफलाइन एग्जाम का भी प्रावधान रखा गया है. वहीं शत-प्रतिशत एडमिशन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से हो इस मामले को लेकर भी वीसी रमेश कुमार पांडे ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से चर्चा की है.

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी, एग्जामिनेशन कंट्रोलर राजेश कुमार के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.