रांची: राजधानी रांची में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुदांग रोड में कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई. 10 घंटे तक शव घर में पड़ा रहा. बार-बार सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन की टीम नहीं पहुंची. मकान मालिक स्थानीय थाना से लेकर वरीय अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. काफी देर बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को उठाया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
घर में घंटों पड़ा रहा शव
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित शख्स किराये पर रहते थे. मकान मालिक ने बताया कि किशोर सेन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे और घर में ही उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को अचानक उनकी मौत हो गई. जिला प्रशासन को फोन कर घटना की जानकारी दी गई लेकिन कोई शव उठाने नहीं आया. मकान मालिक का कहना है कि कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद उन्होंने निजी स्तर पर शव पैक करा दिया ताकि संक्रमण नहीं फैले. शव पैक करने वाले ने उनसे 10 हजार रुपए लिए.