रांची: झारखंड में साइबर अपराध की बढ़ती समस्या को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है. लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने वाले साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं है. झारखंड पुलिस अब साइबर अपराधियों की न सिर्फ नापाक मंसूबों को खत्म करेगी, बल्कि इसके साथ ही सायबर अपराध से बनाई गई अपराधियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.
कलस्टर बनाकर अपराधियों पर कार्रवाई
रांची पुलिस साइबर अपराध मामले पर काफी गंभीर है और इस पर अंकुश लगाने को लेकर कलस्टर बनाकर अपराधियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. रांची साइबर सेल की टीम देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. साइबर के अनुसंधान को और बेहतर कैसे किया जाए, इसे लेकर रांची के वरीय अधिकारी सायबर से जुड़े पुलिसकर्मियों को जल्द मामले में ब्रीफ में जानकारी देंगे.
बहरहाल, साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार रणनीतियां बनाई जाती है, लेकिन जरूरत है लोगों को जागरुक होने की, ताकी सायबर फ्रॉड के नापाक मंसूबो को मुह तोड़ जबाब दिया जा सके और बढ़ते साइबर अपराध को रोका जा सके.