रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में साफ-सफाई को बहाल रखने के साथ-साथ निगम के सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है, ताकि स्वस्थ रहते हुए वह लोगों के लिए साफ-सफाई के काम को अंजाम दे सकें. इसके तहत सफाई कर्मियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए निगम की ओर से बस मुहैया कराई गई है.
सभी सफाईकर्मियों को बस में अलग-अलग बैठाया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है. बस में एक सीट पर एक सफाईकर्मी को लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री
साथ ही बस को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान शहर में कचरा का अम्बार न लगे. इसके लिए निगम की ओर से सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए मेडिकल गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है.