रांची: मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली सेना बहाली रैली की तैयारियों का सोमवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने जायजा लिया. इस दौरान सिटी एसपी सौरभ, सदर एसडीओ समीरा एस, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, एनडीसी केके अग्रवाल, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम के और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: 12 मार्च को रिलीज होगी झारखंड में निर्मित फिल्म 'फौजी कॉलिंग', CM हेमंत से मिले फिल्म के डायरेक्टर
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने मोरहाबादी मैदान और आर्मी ग्राउंड में की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. सेना के संबंधित पदाधिकारी से उन्होंने रैली के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. रैली में आने वाले युवाओं की एंट्री, ठहरने की व्यवस्था, रिफ्रेशमेंट, शौचालय की व्यवस्था के बारे में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जानकारी ली.
बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश
कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए दोनों मैदानों में की गई व्यवस्था के बारे में भी संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मोरहाबादी मैदान में की गई बैरिकेडिंग का पदाधिकारियों ने भ्रमण कर जायजा लिया. नगर निगम के पदाधिकारी को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया.