रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर निजी अस्पताल संचालकों के साथ शुक्रवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट में बैठक की. इस बैठक में एसीएमओ, विभिन्न निजी अस्पताल संचालक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर एडीएम ने सभी अस्पताल संचालकों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-दुमका में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारियों ने लगवाया टीका
एडीएम लोकेश मिश्रा ने स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के लिए विभिन्न निजी अस्पतालों की ओर से उपलब्ध कराये गये डेटा में कितनों का टीकाकरण हुआ, इसकी जानकारी ली. उन्होंने सभी पंजीकृत छूटे हुए लाभार्थियों की सूची नाम और मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निजी अस्पताल संचालकों से यह भी कहा गया कि किस कारण टीकाकरण नहीं हो पाया, इसकी भी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर, अब तक 10525 को लगा है वैक्सीन
एसीएमओ को निदेश देते हुए एडीएम ने कहा कि जिन अस्पतालों में 50 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण बाकी है, उनसे बात कर डेटा क्राॅस चेक करें और आवश्यकता पड़ने पर वैक्सीनेशन के लिए सेशन की व्यवस्था करें, साथ ही निजी अस्पताल संचालकों से कहा कि वे टीका लेने से मना करने वाले पंजीकृत लाभार्थियों से सेल्फ डिक्लेरेशन लें. निजी अस्पतालों में नये जुड़ने वाले कर्मियों का भी डेटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि पोर्टल लाइव होते ही डेटा अपलोड किया जा सके.