रांची: शहर में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला मुख्यालय में स्थापित जिला कंपोजिट कंट्रोल रूम का सोमवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा और सिटी एसपी सौरभ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने शिफ्ट में उपस्थित दंडाधिकारी और कर्मियों से कार्यों की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तमिलनाडु के CM को लिखा पत्र, धर्मगुरु बंधन तिग्गा के समुचित इलाज की मांग
एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने कंपोजिट कंट्रोल रूम का रजिस्टर चेक करने के साथ वायरलेस पर आने वाली सूचना के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि रांची में बेहतर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए जिला कंपोजिट कंट्रोल रुम बनाया गया है, यहां की व्यवस्था के लिए पदाधिकारियों के ओर से निरीक्षण किया जा रहा है, जल्द ही कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी और बेहतर होगी.
कंपोजिट कंट्रोल रूम का नंबर जारी
रांची में विधि व्यवस्था को लेकर आम जन कंपोजिट कंट्रोल रुम में जानकारी दे सकते हैं. विधि व्यवस्था से संबंधित किसी तरह की सूचना फोन नंबर 0651-2207784 पर दी जा सकती है.