रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की तरफ से श्रृंखलाबद्ध तरीके से जारी किए जा रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करके मानसिक मजबूती के साथ चीन से लड़ने की सलाह प्रधानमंत्री को दी है.
एकजुटता के साथ बढ़ना होगा आगे
रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कहा है कि राहुल गांधी लगातार विभिन्न माध्यमों से केंद्र सरकार का ध्यान ज्वलंत समस्याओं और समाधान की ओर आकृष्ट करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना पूरी तरह से सही है कि अगर कमजोरी के बारे में प्रतिद्वंदियों को जानकारी मिल जाएगी तो मुश्किल होगी, इसलिए भारत पूरी एकजुटता के साथ वैश्विक दृष्टिकोण को अपनाते हुए आगे बढ़े.
चीनी घुसपैठ अभी भी बरकरार
रामेश्वर उरांव ने कहा है कि विभिन्न संचार माध्यमों से लगातार यह जानकारी मिल रही है कि गलवान, डेमचोक और पेंगोंग झील में चीनी घुसपैठ अब भी बरकरार है. इसलिए भारत को विशेष सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है. मौजूदा परिस्थितियों में भारत एक ऐसे दोराहे पर खड़ा है, जहां एक ओर जाने से देश पूरी दुनिया में बड़ी भूमिका निभा सकता है. वहीं, दूसरे रास्ते पर जाने से अप्रसांगिक भी हो सकता है, इसलिए यह बड़ा अवसर है. इससे आने वाले समय में देश की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ सकती है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर हजारों कार्यकर्ताओं ने फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से राहुल गांधी के संदेश को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण से चीन जैसे पड़ोसी देशों से नहीं निपटा जा सकता है. इसके लिए ग्लोबल दृष्टिकोण को अपनाना होगा.