रांची: झारखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 17 जुलाई को 2184 सैंपल की जांच में 58 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि इस दौरान 80 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं. वहीं बोकारो और जमशेदपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) बढ़कर 1045 हो गई है.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19: देश में संक्रमण की दैनिक दर 161 दिन बाद छह प्रतिशत के पार
इन जिलों में मिले नए केस: 17 जुलाई को 24 घंटे में मिले 58 मामलों में सबसे अधिक, 29 केस रांची में मिले हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम में 12, बोकारो में 6, हजारीबाग में 4, धनबाद और कोडरमा में 2-2, देवघर, दुमका और गोड्डा में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले पहले 7 जुलाई को राज्य में 102, 8 जुलाई को 132, 9 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70, 11 जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166 और 16 जुलाई को 190 केस मिले थे.
राज्य के 20 जिलों में एक्टिव केस: वर्तमान में गढ़वा, पाकुड़, सिमडेगा और साहेबगंज को छोड़ सभी 20 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिसमें रांची में 413, पूर्वी सिंहभूम में 176, देवघर में 123, बोकारो में 78, गोड्डा में 65, हजारीबाग में 49, लातेहार में 23,दुमका में 21, कोडरमा और रामगढ़ में 20-20, गिरिडीह में 18, गुमला में 17, धनबाद में 16, सरायकेला में 13, लोहरदगा में 08, चतरा में 05, खूंटी में 04, जामताड़ा में 02, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
जुलाई में अब तक पांच लोगों की कोरोना से मौत: राज्य में 17 जुलाई को 80 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. जिसमें रांची में 43, गोड्डा में 10, जमशेदपुर में 09, दुमका में 07, खूंटी में 05, बोकारो में 04, लातेहार में 03, देवघर, कोडरमा और रामगढ़ में 2-2 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. वहीं 17 जुलाई को कोरोना से दो और मौत के बाद जुलाई महीने में अब तक पांच लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
राज्य में अब तक हुए कोरोना टेस्ट: झारखंड में अभी तक 2 करोड़ 22 लाख 58 हजार 805 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं, जिसमें 2 करोड़ 22 लाख 58 हजार 634 सैंपल की जांच हुई है. अब तक हुई जांच में 4 लाख 37 हजार 795 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 4 लाख 31 हजार 425 कोरोना संक्रमित रिकवर हो गए. वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 5325 लोगों की मौत (Death due to corona in Jharkhand) हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज से घटकर 2221 दिन का हो गया है. झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.54 फीसदी से घटकर 98.53 फीसदी हो गया है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.21 फीसदी हो गया है.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन: राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8,94,603 (56%) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 3 लाख 86 हजार 254 (24%) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोरों में 14,90,896 (62%) ने पहला और 8 लाख 95 हजार 635 (37%) ने दूसरा डोज ले लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला और 1 करोड़ 56 लाख 35 हजार 204 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.