रांची: पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. चौथी लहर की आशंकाओं के बीच झारखंड में कोरोना के मामले अभी तक लगभग कमांड में है. हालांकि, झारखंड में भी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) बढ़ी है. गुरुवार, 28 अप्रैल को झारखंड में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मिला है लेकिन राज्य में एक्टिव केस की संख्या अभी भी 28 है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BA.12, ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक
गुरुवार को मिला एक नया कोरोना संक्रमित, एक ही हुआ ठीक: झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गुरुवार, 28 अप्रैल को 8,199 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 8,198 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, रांची में एक संक्रमित मिलने और एक संक्रमित के रिकवर होने के बाद राज्य में अब तक 4 लाख 35 हजार 221 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 4 लाख 29 हजार 876 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 5317 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में कुल एक्टिव केस: गुरुवार, 28 अप्रैल को विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अभी कुल 28 एक्टिव केस है. जिसमें से बोकारो में 3, जमशेदपुर में 3 और रांची में 22 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग दिन अभी 95984 दिनों का हो गया है. जबकि, रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है.