ETV Bharat / state

झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर कसेगा नकेल, शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तर पर बनाई गई जांच कमेटी - Jharkhand news today

झारखंड में निजी स्कूल(Private schools) मनमाना फीस नहीं वसूल सकेंगे. इसे लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी सभी प्राइवेट स्कूलों के फीस की जांच करेगी.

action-will-be-taken-on-arbitrariness-of-private-schools-in-jharkhand
झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर कसेगा नकेल
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:57 PM IST

रांचीः राज्य में निजी स्कूलों (Private schools)की मनमानी पर नकेल कसने को लेकर शिक्षा विभाग(Education Department) के निर्देश पर जिला स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है. यह जांच कमेटी बच्चों से वसूलने जाने वाली फीस की जांच करेंगी. ट्यूशन फीस के आलावा कुछ और फीस वसूला जाता है, तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से अभिभावकों में काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंःनिजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश, DC से फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने का किया आग्रह

अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग और रांची उपायुक्त(Ranchi Deputy Commissioner) को मनमाने फीस वसूली से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को लेकर ही विभागीय स्तर पर जांच कमेटी और निगरानी टीम बनाई गई है. इसके साथ ही रांची डीसी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9300430694 भी जारी किया गया है. अभिभावक कंट्रोल रूम में फोन से शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा डीसी ऑफिस के कमरा नंबर 109 में लिखित शिकायत भी कर सकते हैं. कंट्रोल रूम में मिलने वाली शिकायतों की जांच कर दोषी स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

ट्यूशन फीस ले सकेंगे निजी स्कूल

राज्य के निजी स्कूल सिर्फ अभिभावकों से ट्यूशन फीस ही लेंगे. इसके अलावा अन्य मदों पर फीस नहीं ले सकते हैं. अगर स्कूल अन्य मदों में फीस वसूलते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि कंट्रोल रूम में सीधे शिकायत दर्ज नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ साक्ष्य मांग की जा रही है.

शिकायत प्रक्रिया हो सरल
अभिभावक पूजा कहती हैं कि सरकार का फैसला बेहतर है. ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों पर कई स्कूल फीस ले रहे थे, जिसपर अब रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम की व्यवस्था और सुदृढ़ करने की जरूरत है. कंट्रोल रूम में संपर्क करने पर नंबर काफी व्यस्त बताता है. अगर फोन रिसिव हो गया, तो आवेदन मांग की जाती है. शिकायत करने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए.

रांचीः राज्य में निजी स्कूलों (Private schools)की मनमानी पर नकेल कसने को लेकर शिक्षा विभाग(Education Department) के निर्देश पर जिला स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है. यह जांच कमेटी बच्चों से वसूलने जाने वाली फीस की जांच करेंगी. ट्यूशन फीस के आलावा कुछ और फीस वसूला जाता है, तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से अभिभावकों में काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ेंःनिजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश, DC से फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने का किया आग्रह

अभिभावकों की ओर से शिक्षा विभाग और रांची उपायुक्त(Ranchi Deputy Commissioner) को मनमाने फीस वसूली से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को लेकर ही विभागीय स्तर पर जांच कमेटी और निगरानी टीम बनाई गई है. इसके साथ ही रांची डीसी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9300430694 भी जारी किया गया है. अभिभावक कंट्रोल रूम में फोन से शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा डीसी ऑफिस के कमरा नंबर 109 में लिखित शिकायत भी कर सकते हैं. कंट्रोल रूम में मिलने वाली शिकायतों की जांच कर दोषी स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

ट्यूशन फीस ले सकेंगे निजी स्कूल

राज्य के निजी स्कूल सिर्फ अभिभावकों से ट्यूशन फीस ही लेंगे. इसके अलावा अन्य मदों पर फीस नहीं ले सकते हैं. अगर स्कूल अन्य मदों में फीस वसूलते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि कंट्रोल रूम में सीधे शिकायत दर्ज नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ साक्ष्य मांग की जा रही है.

शिकायत प्रक्रिया हो सरल
अभिभावक पूजा कहती हैं कि सरकार का फैसला बेहतर है. ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों पर कई स्कूल फीस ले रहे थे, जिसपर अब रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम की व्यवस्था और सुदृढ़ करने की जरूरत है. कंट्रोल रूम में संपर्क करने पर नंबर काफी व्यस्त बताता है. अगर फोन रिसिव हो गया, तो आवेदन मांग की जाती है. शिकायत करने की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.