रांची: सरकारी कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के संबंध में सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन सभी को 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय में देने को कहा गया है. खेलगांव स्टेडियम के एथलेटिक्स स्टेडियम के टावर एक, दो, तीन और चार में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में इन लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आइसोलेशन सेंटर को सुचारू रूप से चलाने और विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीसी और एसएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में सभी को अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने को कहा गया था, लेकिन यह सभी कार्यस्थल से अनुपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 36
24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश
आचरण और हठधर्मिता के विरुद्ध क्यों नहीं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 36 के तहत सरकारी कार्य में बाधा और अनुशासनहीनता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत धाराओं के तहत क्यों न कार्रवाई की जाए. यह पूछते हुए इनसे स्पष्टीकरण मांग गया है. इन सभी को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के ऑफिस में देने को कहा गया है.
अनुपस्थित रहने वालों के नाम जिनसे मांगा गया है स्पष्टीकरण
1. नरेश दास, सहायक अभियंता, ग्रामीण विभाग
2. डॉ आलोक
3. धर्मनाथ राम, सहायक अभियंता,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हटिया
4. उज्जवल कुमार, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई, रूपा. प्र.
5. आनंद कुमार तिवारी, ग्रामीण वि. विशेष, प्रमंडल
6. बीके वर्मा, सहायक अभियंता, ग्रा. वि. विशेष प्रमंडल
7. राजेश रजक, सहायक अभियंता, ग्रा. कार्य वि. कार्य प्रमंडल