रांची: नामकुम रांची टाटा मार्ग के आस पास में पिछले दिनों निगम की तरफ से कचरा डंप किया जा रहा था. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कचरा फेंकने आए रांची नगर निगम और प्राइवेट गाड़ियों को जब्त कर लिया. क्योंकि पिछले कई दिनों से फेंके गए कचरे के स्थान पर बोर्ड और हार्डिंग के माध्यम से कचरा नहीं फेंकने का संदेश दिया गया था.
निगम के ट्रैक्टर को किया जब्त
स्थानीय लोगों ने कचरा फेंक रहे टेंपो और निगम के ट्रैक्टर को जब्त कर वापस कचरा उन्हीं लोगों से उठवाया. साथ ही लोगों ने इस तरह का कार्य नहीं करने की सलाह भी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कचरा फेंकने वाले लोगों को नामकुम पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची नगर निगम: जगह-जगह फेंका जा रहा कचरा, इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने शुरू की एक नई पहल
महामारी फैलने की संभावना
बता दें कि पिछले तीन-चार महीनों से शहर से आने वाली निगम की गाड़ियां चोरी छिपे नामकुम स्वर्णरेखा का नदी के आसपास के क्षेत्र में कचरा डंपिंग करने का काम कर रहे हैं, जिससे अब धीरे-धीरे गंदगी का अंबार लगते जा रहा है और महामारी फैलने की संभावना है.
कचरा फेंकना अब पड़ेगा महंगा
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद और कई युवा लोगों की तरफ से नामकुम क्षेत्र में बोर्ड और वोटिंग के माध्यम से कचरा नहीं फेंकने की चेतावनी दी थी. साथ ही जिन-जिन जगहों पर भारी मात्रा में कचरा का डंपिंग किया जाता था, उन सभी जगहों पर हुडिंग के माध्यम से सभी युवाओं ने एक नई पहल की शुरुआत की गई. जहां इस बैनर पर कचरा फेंकने वाले को चेतावनी देते हुए लिखा गया, कचरा फेंकना अब महंगा पड़ेगा. वहीं पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई करने की भी बात लिखी गई थी.