खूंटी: जिले में करीब एक साल पहले हुए कांडे मुंडा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी सनिका मुंडा उर्फ सिंगसोंग मुंडा को सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांडे मुंडा की हत्या में शामिल ओंडो मुंडा समेत अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.
ये भी पढ़ें- खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता, कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड का खुलासा
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि 7 जून 2020 को कांडे मुंडा की हत्या 21 वर्षीय सनिका मुंडा उर्फ सिंगसोंग मुंडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण के बाद तेज धारदार हथियार से कर दी थी. इस संबंध में सायको थाना में 8 जून 2020 को मामला दर्ज किया गया था. इस कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अन्य अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद से सनिका मुंडा लगातार फरार चल रहा था. पुलिस उसके खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही थी.
सनिका मुंडा पर कई मामले हैं दर्ज
सनिका मुंडा भाकपा माओवादी का भी सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. सनिका मुंडा का 2018 से ही आपराधिक और नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने के कई मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. मुरहु थाना, सायको थाना और खूंटी थाना में अब तक 12 मामले आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
छापामारी टीम में साइको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि दिगंबर पांडेय, पुअनि भजनलाल महतो, पुअनि चंद्रशेखर पिंगुआ, पुअनि शशि प्रकाश और सशस्त्र बल साइको थाने का सशस्त्र बल शामिल था.