रांची: शाइन अब्दुर्रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में सत्र 2017-20 के डिप्लोमा इन मेडिकल लैंब टेक्निशियन (डीएमएलटी) की एक छात्रा ने इंस्टीट्यूट प्रबंधक के खिलाफ एसटी-एससी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है.
खुशबू नाम की छात्रा ने यह आरोप लगाया है कि संस्थान में दाखिला के दो वर्षों बाद तक एक भी परीक्षा नहीं लिया गया. जब वह इस बात की जानकारी लेने अपने सहपाठियों के साथ सेक्रेटरी के पास गई, तो उसे जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी दी गई.
दो वर्ष पूर्व ली थी दाखिला
खुशबू वर्ष 2017 सितंबर में इरबा के ओयना रोड स्थित शाइन अब्दुर्रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट में डीएमएलटी कोर्स के लिए दाखिला ली थी. दाखिला से अबतक फीस के रूप में 1.58 लाख रुपये जमा करवा चुकी है. इसमें कोर्स फीस के साथ हॉस्टल फीस भी शामिल है. कोर्स की शर्तों के अनुसार प्रत्येक छह माह में सेमेस्टर परीक्षा होना था. जबकि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक कोई परीक्षा नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें:- रामगढ़ः प्लंबर हत्याकांड का खुलासा, आपसी रंजिश में की गई थी हत्या
दो वर्ष तक की परीक्षा फीस भी जमा हो चुका है
छात्रा खुशबू के अनुसार इंस्टीट्यूट द्वारा सभी छात्राओं से 2 वर्ष की परीक्षा फीस भी अबतक ले लिया गया है. कई बार पूछने पर बताया जाता है कि अब जल्द ही परीक्षा होगी, पर हमेशा ऐसा कह कर टाला जाता रहा है. लेकिन यहां की सभी छात्राएं परेशान हैं. कई छात्राएं तो हॉस्टल छोड़कर चली भी गई हैं.