रांची: चान्हो थाने की हाजत से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी शुक्रवार को फरार हो गया. फरार अभियुक्त अंशु उरांव कई थानों की पुलिस के लिए वांछित था, जिसको चान्हो पुलिस ने दर्जनभर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था.
आरोपी के भागने से चर्चा का बाजार गर्म
बताया जा रहा है कि बीती रात शौचालय के लिए चौकीदार के साथ हाजत से बाहर निकला था. उसी दौरान चौकीदार को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया. हाजत से चोर के भाग जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर चोर पुलिस हाजत से कैसे भागा.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही अभियान
वहीं लगातार कई दिनों से चान्हो पुलिस क्षेत्र में छापामारी कर रही थी. उसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र के केराटोली का रहने वाला अंशु उरांव अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार हुआ था. इधर फरार चोर की धरपकड़ के लिए सानू थाना के पदाधिकारी से लेकर चौकीदार तक छापेमारी में जुटे हुए हैं.