ETV Bharat / state

रांची में कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर इंजीनियर से रंगदारी की मांग, पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

author img

By

Published : May 31, 2022, 1:20 PM IST

रांची में वांटेड क्रिमिनल्स (Wanted Criminals in Ranchi) के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. मामला बरियातू का है, जहां एक इंजीनियर से कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगी गई. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

extortion in name of infamous Gangster in Ranchi
extortion in name of infamous Gangster in Ranchi

रांची: राजधानी रांची में वांटेड अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का धंधा जोर-शोर से फल फूल रहा है. वैसे अपराधी जिनका क्राइम की दुनिया में वर्चस्व कायम है. उनके नाम पर लगातार लोगों से रंगदारी की डिमांड की जा रही है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले इंजीनियर से भी कुख्यात गैंगस्टर लवकुश (Gangster Luvkush Sharma) के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी लेकिन, पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बरियातू इलाके का ही रहने वाला जावेद अख्तर पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला.

इसे भी पढ़ें: उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला कुख्यात धनंजय प्रधान गिरफ्तार, एके 47 से भी जुड़ा है लिंक

क्या है पूरा मामला: रांची पुलिस के वांटेड कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के नाम पर एक इंजीनियर से रंगदारी की डिमांड की गई थी. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी इंजीनियर से कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. मोबाइल नंबर 94315 08053 से फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लवकुश शर्मा बता रहा था. इस संबंध में इंजीनियर की ओर से बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इंजीनियर के अनुसार वह मोरहाबादी के सिंदवारटोली में अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं. छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते 2 मई की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को लवकुश शर्मा बताया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं मिली तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद कॉल करने वाले ने 3 और 4 मई को भी फोन कर रंगादारी की मांग की थी.


आरोपी जावेद गिरफ्तार: मामले को लेकर पीड़ित इंजीनियर की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद बरियातू पुलिस तफ्तीश में जुट गई. इसी दौरान टेक्निकल सेल से यह जानकारी भी मिली कि जिस नंबर से लव कुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है वो जावेद अख्तर के व्यक्ति के नाम पर है. जैसे ही जावेद अख्तर को यह जानकारी मिली कि पुलिस ने उसे पहचान लिया है वह फरार हो गया. सोमवार की देर रात बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पता चला कि जावेद अख्तर अपने घर सत्तार कॉलोनी आया हुआ है, उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.


एमबीए पास है जावेद: गिरफ्तार जावेद अख्तर एमबीए पास है. वह कई कंपनियों में काम भी कर चुका है लेकिन, फिलहाल वह बेरोजगार हो गया था. इसी बीच जब उसके सामने आर्थिक संकट आया तो उसने नामी गैंग्स्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का तरीका अपनाया और सबसे पहले बरियातू इलाके में अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे एक इंजीनियर का नंबर हासिल कर उससे रंगदारी मांगने लगा, हालांकि पहली बार में ही वह पकड़ा गया.


वांटेड क्रिमिनल है लवकुश: कुख्यात लवकुश शर्मा साल 2015 में इंजीनयर समरेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगने और गोली मारने के बाद चर्चे में आया था. पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा था. उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. हाल में कुख्यात कालू लामा की हत्या में भी वह शामिल रहा था. उसी के कहने पर सोनू शर्मा और उसके साथियों ने मिलकर 27 जनवरी को कालू की मोरहाबादी मैदान के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कुख्यात लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस ने उसके गया स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की थी लेकिन, वह फरार हो गया था. पुलिस अब भी लवकुश की तलाश में जुटी हुई है.

रांची: राजधानी रांची में वांटेड अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का धंधा जोर-शोर से फल फूल रहा है. वैसे अपराधी जिनका क्राइम की दुनिया में वर्चस्व कायम है. उनके नाम पर लगातार लोगों से रंगदारी की डिमांड की जा रही है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले इंजीनियर से भी कुख्यात गैंगस्टर लवकुश (Gangster Luvkush Sharma) के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी लेकिन, पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बरियातू इलाके का ही रहने वाला जावेद अख्तर पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला.

इसे भी पढ़ें: उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला कुख्यात धनंजय प्रधान गिरफ्तार, एके 47 से भी जुड़ा है लिंक

क्या है पूरा मामला: रांची पुलिस के वांटेड कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के नाम पर एक इंजीनियर से रंगदारी की डिमांड की गई थी. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी इंजीनियर से कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. मोबाइल नंबर 94315 08053 से फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लवकुश शर्मा बता रहा था. इस संबंध में इंजीनियर की ओर से बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इंजीनियर के अनुसार वह मोरहाबादी के सिंदवारटोली में अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं. छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते 2 मई की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को लवकुश शर्मा बताया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं मिली तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद कॉल करने वाले ने 3 और 4 मई को भी फोन कर रंगादारी की मांग की थी.


आरोपी जावेद गिरफ्तार: मामले को लेकर पीड़ित इंजीनियर की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद बरियातू पुलिस तफ्तीश में जुट गई. इसी दौरान टेक्निकल सेल से यह जानकारी भी मिली कि जिस नंबर से लव कुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है वो जावेद अख्तर के व्यक्ति के नाम पर है. जैसे ही जावेद अख्तर को यह जानकारी मिली कि पुलिस ने उसे पहचान लिया है वह फरार हो गया. सोमवार की देर रात बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पता चला कि जावेद अख्तर अपने घर सत्तार कॉलोनी आया हुआ है, उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.


एमबीए पास है जावेद: गिरफ्तार जावेद अख्तर एमबीए पास है. वह कई कंपनियों में काम भी कर चुका है लेकिन, फिलहाल वह बेरोजगार हो गया था. इसी बीच जब उसके सामने आर्थिक संकट आया तो उसने नामी गैंग्स्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का तरीका अपनाया और सबसे पहले बरियातू इलाके में अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे एक इंजीनियर का नंबर हासिल कर उससे रंगदारी मांगने लगा, हालांकि पहली बार में ही वह पकड़ा गया.


वांटेड क्रिमिनल है लवकुश: कुख्यात लवकुश शर्मा साल 2015 में इंजीनयर समरेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगने और गोली मारने के बाद चर्चे में आया था. पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा था. उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. हाल में कुख्यात कालू लामा की हत्या में भी वह शामिल रहा था. उसी के कहने पर सोनू शर्मा और उसके साथियों ने मिलकर 27 जनवरी को कालू की मोरहाबादी मैदान के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कुख्यात लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस ने उसके गया स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की थी लेकिन, वह फरार हो गया था. पुलिस अब भी लवकुश की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.