ETV Bharat / state

डीजीपी नीरज सिन्हा का फेक प्रोफाइल बनाने वाले पर कसा शिकंजा, झारखंड पुलिस ने मथुरा से दबोचा

author img

By

Published : May 23, 2021, 7:21 PM IST

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से फोन पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपए की मांग की जा रही थी. रांची के धुर्वा थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested for creating facebook account in name of dgp neeraj sinha
आरोपी गिरफ्तार

रांची: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी लियाकत को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के जामताड़ा की तरह उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साइबर अपराधियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इसी गिरोह ने झारखंड के डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से पैसे की डिमांड की थी.


इसे भी पढे़ं: साइबर अपराधियों के निशाने पर झारखंड के DGP, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे


क्या है पूरा मामला
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से फोन पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपए की मांग की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद रांची के धुर्वा थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी ने साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. पूरे मामले की जांच में लगी साइबर टीम टेक्निकल टीम के माध्यम से यह इनपुट मिला कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक सर्वर के जरिए डीजीपी का फेक प्रोफाइल बनाया गया था. ठोस सबूत और जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर मथुरा पहुंची और वहां से लियाकत नाम के साइबर अपराधी को धर दबोचा.



लियाकत ने कबूला जुर्म
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ में लियाकत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. लियाकत के अनुसार उसके गिरोह में कई सदस्य और हैं, जो लोगों का प्रोफाइल बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. झारखंड के जामताड़ा जिले के जैसे ही उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साइबर अपराधियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इस ग्रुप के निशाने पर रसूख वाले अधिकारी और नेता हैं, जिनका यह फेक प्रोफाइल बनाकर उनके परिचितों से अचानक पैसे की डिमांड करते हैं.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: दहेज के लिए बहू को पिलाया जहर, मौत के बाद ससुराल वाले फरार



यूपी पुलिस का मिला सहयोग
रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि डीजीपी के फेक प्रोफाइल का मामला सामने आने के बाद जब यह पता चला कि इसका लिंक यूपी से जुड़ा हुआ है, तब यूपी पुलिस ने झारखंड पुलिस की हर संभव मदद की, जिसकी वजह से लियाकत पकड़ा गया.

रांची: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी लियाकत को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के जामताड़ा की तरह उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साइबर अपराधियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इसी गिरोह ने झारखंड के डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से पैसे की डिमांड की थी.


इसे भी पढे़ं: साइबर अपराधियों के निशाने पर झारखंड के DGP, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे


क्या है पूरा मामला
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से फोन पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपए की मांग की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद रांची के धुर्वा थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी ने साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. पूरे मामले की जांच में लगी साइबर टीम टेक्निकल टीम के माध्यम से यह इनपुट मिला कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक सर्वर के जरिए डीजीपी का फेक प्रोफाइल बनाया गया था. ठोस सबूत और जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर मथुरा पहुंची और वहां से लियाकत नाम के साइबर अपराधी को धर दबोचा.



लियाकत ने कबूला जुर्म
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ में लियाकत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. लियाकत के अनुसार उसके गिरोह में कई सदस्य और हैं, जो लोगों का प्रोफाइल बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. झारखंड के जामताड़ा जिले के जैसे ही उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साइबर अपराधियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इस ग्रुप के निशाने पर रसूख वाले अधिकारी और नेता हैं, जिनका यह फेक प्रोफाइल बनाकर उनके परिचितों से अचानक पैसे की डिमांड करते हैं.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: दहेज के लिए बहू को पिलाया जहर, मौत के बाद ससुराल वाले फरार



यूपी पुलिस का मिला सहयोग
रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि डीजीपी के फेक प्रोफाइल का मामला सामने आने के बाद जब यह पता चला कि इसका लिंक यूपी से जुड़ा हुआ है, तब यूपी पुलिस ने झारखंड पुलिस की हर संभव मदद की, जिसकी वजह से लियाकत पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.