रांचीः रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस की चपेट में मुखिया प्रत्याशी का जुलूस आ गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई दो पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इससे वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सीआरपीएफ बस में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों को रोकने के लिए सीआरपीएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में कार ने सुला दी ससुर-दामाद को मौत की नींद, परिजनों का बुरा हाल
क्या है पूरा मामलाः रांची-टाटा रोड के ब्यांगडीह बाजार रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिरिला लकड़ा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक बस प्रचार जुलूस में आ गई. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर वाहन को घुमाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सेलेटर पर पड़ गया, जिसकी वजह से बस भीड़ में जा घुसी. इस दौरान बस ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा. यहां तीनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.