ETV Bharat / state

मुखिया प्रत्याशी के प्रचार जुलूस के दौरान हादसा, ग्रामीणों का हंगामा, सीआरपीएफ वाहन में तोड़-फोड़ - रांची टाटा रोड के ब्यांगडीह बाजार में हादसा

मुखिया प्रत्याशी के प्रचार जुलूस में सीआरपीएफ जवानों की बस से हादसा हो गया. इसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Accident by CRPF vehicle during campaign procession of Mukhiya candidate in ranchi
सीआरपीएफ जवानों की बस से हादसा
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:24 PM IST

Updated : May 21, 2022, 5:34 PM IST

रांचीः रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस की चपेट में मुखिया प्रत्याशी का जुलूस आ गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई दो पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इससे वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सीआरपीएफ बस में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों को रोकने के लिए सीआरपीएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में कार ने सुला दी ससुर-दामाद को मौत की नींद, परिजनों का बुरा हाल


क्या है पूरा मामलाः रांची-टाटा रोड के ब्यांगडीह बाजार रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिरिला लकड़ा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक बस प्रचार जुलूस में आ गई. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर वाहन को घुमाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सेलेटर पर पड़ गया, जिसकी वजह से बस भीड़ में जा घुसी. इस दौरान बस ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा. यहां तीनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर
सड़क जाम, हंगामाः जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हादसे की खबर मिली वे उग्र हो गए और सीआरपीएफ की बस में तोड़फोड़ करने लगे. रांची टाटा मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में जो जवान थे उन्होंने गोलियां भी चलाईं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं था ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है.
Accident by CRPF vehicle during campaign procession of Mukhiya candidate in ranchi
सीआरपीएफ जवानों की बस से हादसा
एक घंटे के बाद खुला जामः ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे हंगामे और सड़क जाम की सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध भी किया. मामले की जानकारी मिलने पर खिचड़ी विधायक राजेश भी मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाया कि जो लोग घायल हुए हैं उनका बेहतर इलाज करवाया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से कई स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं.

रांचीः रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस की चपेट में मुखिया प्रत्याशी का जुलूस आ गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई दो पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इससे वहां मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सीआरपीएफ बस में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों को रोकने के लिए सीआरपीएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में कार ने सुला दी ससुर-दामाद को मौत की नींद, परिजनों का बुरा हाल


क्या है पूरा मामलाः रांची-टाटा रोड के ब्यांगडीह बाजार रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिरिला लकड़ा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं थीं. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक बस प्रचार जुलूस में आ गई. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर वाहन को घुमाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सेलेटर पर पड़ गया, जिसकी वजह से बस भीड़ में जा घुसी. इस दौरान बस ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा. यहां तीनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर
सड़क जाम, हंगामाः जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हादसे की खबर मिली वे उग्र हो गए और सीआरपीएफ की बस में तोड़फोड़ करने लगे. रांची टाटा मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में जो जवान थे उन्होंने गोलियां भी चलाईं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं था ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है.
Accident by CRPF vehicle during campaign procession of Mukhiya candidate in ranchi
सीआरपीएफ जवानों की बस से हादसा
एक घंटे के बाद खुला जामः ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे हंगामे और सड़क जाम की सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध भी किया. मामले की जानकारी मिलने पर खिचड़ी विधायक राजेश भी मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाया कि जो लोग घायल हुए हैं उनका बेहतर इलाज करवाया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से कई स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं.
Last Updated : May 21, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.