रांची: व्यवहार न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में अब तेजी आएगी. एसीबी के डीजी अजय कुमार सिंह ने एसीबी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (विशेष लोक अभियोजक) से उनके कार्यालय में मुलाकात कर अदालत में लंबित मामलों की जानकारी ली है. एसीबी की विशेष अदालत में पहले से चले आ रहे एक दर्जन से अधिक केस हैं जो गवाही, केस डायरी, आरोप गठन स्टेज पर हैं. इसके अलावा ढाई सौ से अधिक मामलों की अदालत में सुनवाई चल रही है. इन तमाम मामलों को लेकर स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से बातचीत हुई जिनमें तेजी लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचेंगे पलामू, 8 जून को कोर्ट में होंगे पेश
एसीबी के डीजी अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अशोक गुप्ता के कार्यालय में बात हुई है और अदालत में जितने भी पुराने मामले हैं, उन तमाम लंबित मामलों पर अब तेजी लाई जाएगी ताकि कोई भी मामले का समय पर निस्तारण हो सके. वहीं विशेष लोक अभियोजक अशोक गुप्ता ने भी बताया कि अदालत में ढाई सौ से अधिक मामले हैं, जिनकी सुनवाई अदालत में चल रही है. जबकि 1 दर्जन से अधिक ऐसे मामले हैं जो लंबे अरसे से अदालत में लंबित हैं जिसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. इन तमाम मामलों पर एसीबी के डीजी से बात हुई है, उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन मामलों पर भी सुनवाई शुरू होगी.