ETV Bharat / state

JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अकादमी कमेटी की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अकादमी कमेटी की बैठक

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा के सभागार में बुधवार को जेएससीए टेक्निकल, स्टेटिस्टिक्स और अकादमी कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अकादमी कमेटी की बैठक
Academy Committee Meeting at JSCA International Cricket Stadium in Ranchi
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:04 PM IST

रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा के सभागार में बुधवार को जेएससीए टेक्निकल, स्टेटिस्टिक्स और अकादमी कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इन सभी महत्वपूर्ण निर्णय को मैनेजिंग कमिटी के पास रखा जाएगा. मैनेजिंग कमेटी इस पर अंतिम मुहर लगाएगी. इस बैठक में सचिव संजय सहाय, देवाशीष चक्रवर्ती पिंटू दा, जय कुमार सिन्हा, चंचल दत्ता गुप्ता, काजल दास और प्रवीर कुमार ने भाग लिया.



बीसीसीआई के गाइडलाइन के तहत होगी प्रतियोगिताएं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई की ओर से गाइडलाइन और कैलेंडर मिलने के बाद ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अपनी सभी प्रतियोगिता आयोजित करेगी. इसमें रणजी ट्रॉफी, अंडर 23, अंडर-19, अंडर -16 और अंडर-14 के टूर्नामेंट प्रमुख रुप से आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा रणधीर वर्मा और वोधनवाला ट्रॉफी का भी आयोजन होना है, लेकिन इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद ही जेएससीए अंतिम निर्णय लेगी. प्रतियोगिता इस साल विभिन्न जिलों में आयोजित किये जाएंगे. सचिव संजय सहाय और पिंटू दा के विशेष पहल पर महिला खिलाड़ियों के लिए भी आज का दिन बहुत ही खुशखबरी वाला रहा.

ये भी पढ़ें-मुखिया के घर में रखा-रखा सड़ा प्रवासी मजदूरों के हिस्से का अनाज, लोगों में आक्रोश

खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जेएससीए अभी तक अंडर-14 बालकों के लिये अकादमी में प्रशिक्षण देती थी, लेकिन अब महिला खिलाड़ियों को भी इस अकादमी में स्थान मिलेगा. इसके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों के लिये चयनित खिलाड़ियों को चार टीम बनाकर मैच कराया जाएगा. बैठक में देवाशीष चक्रवर्ती ने समर क्रिकेट कोचिंग कैंप कराने का भी प्रस्ताव दिया. इसमें सभी वर्गों के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसमें कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है. समर कोचिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियं को जेएससीए के वरिष्ठ प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा.

रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा के सभागार में बुधवार को जेएससीए टेक्निकल, स्टेटिस्टिक्स और अकादमी कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इन सभी महत्वपूर्ण निर्णय को मैनेजिंग कमिटी के पास रखा जाएगा. मैनेजिंग कमेटी इस पर अंतिम मुहर लगाएगी. इस बैठक में सचिव संजय सहाय, देवाशीष चक्रवर्ती पिंटू दा, जय कुमार सिन्हा, चंचल दत्ता गुप्ता, काजल दास और प्रवीर कुमार ने भाग लिया.



बीसीसीआई के गाइडलाइन के तहत होगी प्रतियोगिताएं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई की ओर से गाइडलाइन और कैलेंडर मिलने के बाद ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अपनी सभी प्रतियोगिता आयोजित करेगी. इसमें रणजी ट्रॉफी, अंडर 23, अंडर-19, अंडर -16 और अंडर-14 के टूर्नामेंट प्रमुख रुप से आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा रणधीर वर्मा और वोधनवाला ट्रॉफी का भी आयोजन होना है, लेकिन इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद ही जेएससीए अंतिम निर्णय लेगी. प्रतियोगिता इस साल विभिन्न जिलों में आयोजित किये जाएंगे. सचिव संजय सहाय और पिंटू दा के विशेष पहल पर महिला खिलाड़ियों के लिए भी आज का दिन बहुत ही खुशखबरी वाला रहा.

ये भी पढ़ें-मुखिया के घर में रखा-रखा सड़ा प्रवासी मजदूरों के हिस्से का अनाज, लोगों में आक्रोश

खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जेएससीए अभी तक अंडर-14 बालकों के लिये अकादमी में प्रशिक्षण देती थी, लेकिन अब महिला खिलाड़ियों को भी इस अकादमी में स्थान मिलेगा. इसके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों के लिये चयनित खिलाड़ियों को चार टीम बनाकर मैच कराया जाएगा. बैठक में देवाशीष चक्रवर्ती ने समर क्रिकेट कोचिंग कैंप कराने का भी प्रस्ताव दिया. इसमें सभी वर्गों के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसमें कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है. समर कोचिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियं को जेएससीए के वरिष्ठ प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.