रांचीः एबीवीपी के रांची महानगर के कार्यकर्ता चार जून से 10 जून तक 200 ग्रामीण इलाकों में मिशन आरोग्य अभियान चलाएंगे. इसके तहत एबीवीपी कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों के हेल्थ की स्क्रीनिंग करेंगे. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए मुख्य रूप से उन ग्रामीण इलाकों को चिन्हित किया है,जहां इस संकट की घड़ी में अफवाह का माहौल है. एबीवीपी कार्यकर्ता मिशन आरोग्य अभियान के दौरान ग्रामीण इलाकों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल की जांच, मास्क व सेनेटाइजर वितरण करेंगे. इसके साथ-साथ वैक्सीन को लेकर लोगों में व्याप्त अफवाह का पटाक्षेप करेंगे.
ये भी पढ़ें-जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
एबीवीपी के रांची विभाग सह संयोजक दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभाविप की पहचान समाज में सेवा के लिए है. जब भी समाज में विपदा आई है,तब-तब परिषद के कार्यकताओं ने समाज में एक ढाल का काम किया है. अभाविप रांची महानगर के कार्यकर्ता अलग-अलग टोली बना कर सुदूर ग्रामीण इलाकों में आम जनों के बीच जाएंगे और कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह करेंगे.