ETV Bharat / state

छात्रा आत्महत्या मामलाः एबीवीपी ने राजभवन के समक्ष दिया धरना - छात्रा आत्महत्या मामला

छात्रा आत्महत्या मामला को लेकर रांची में एबीवीपी ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. विद्यार्थी परिषद ने पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

ABVP protest in front of Raj Bhavan in Ranchi over Lavanya suicide case
ABVP protest in front of Raj Bhavan in Ranchi over Lavanya suicide case
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:40 PM IST

रांचीः तमिलनाडु के तंजावुर जिला में पढ़ाई कर रही एक मिशन स्कूल की छात्रा को न्याय दिलाने के उद्देश्य से राजभवन के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान एबीवीपी वरीय पदाधिकारी यज्ञवल्क्य शुक्ल ने इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- JNU में फूंका तमिलनाडु सरकार का पुतला, जानें वजह


देशभर में हिजाब मामला शांत भी नहीं हुआ था कि तमिलनाडु के तंजावुर जिला में छात्रा की आत्महत्या के मामला को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार मुखर है. तमिलनाडु के साथ-साथ देशभर में एबीवीपी के विद्यार्थी इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में छात्रा आत्महत्या मामला को लेकर रांची में एबीवीपी ने राजभवन के समक्ष धरना दिया है. इस दौरान तमिलनाडु के तंजावुर जिला के मिशन स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की आत्महत्या के मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु के उस स्कूल पर कई गंभीर आरोप लगाया है. विद्यार्थी परिषद की मानें तो लगातार छात्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों को संबोधित किया है. इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.

एबीवीपी की मानें तो केंद्र सरकार पूरे मामले का जांच करवाएं. इस बाबत एबीवीपी ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा को लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया जा रहा था और इसी से प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली है. एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार पर इस पूरे मामले को लीपापोती करने आरोप लगाया है. यह मामला फिलहाल सीबीआई के पास है. सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई हो रही है इसके बावजूद यह मामला कहीं ना कहीं उलझा हुआ है, इस मामले को सुलझाने की जरूरत है. देश के संवैधानिक सरकारें अगर देश को गुमराह करेगी तो ऐसे में विद्यार्थियों को जागना होगा और इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद लगातार इस मामले को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है.

रांचीः तमिलनाडु के तंजावुर जिला में पढ़ाई कर रही एक मिशन स्कूल की छात्रा को न्याय दिलाने के उद्देश्य से राजभवन के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान एबीवीपी वरीय पदाधिकारी यज्ञवल्क्य शुक्ल ने इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- JNU में फूंका तमिलनाडु सरकार का पुतला, जानें वजह


देशभर में हिजाब मामला शांत भी नहीं हुआ था कि तमिलनाडु के तंजावुर जिला में छात्रा की आत्महत्या के मामला को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार मुखर है. तमिलनाडु के साथ-साथ देशभर में एबीवीपी के विद्यार्थी इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में छात्रा आत्महत्या मामला को लेकर रांची में एबीवीपी ने राजभवन के समक्ष धरना दिया है. इस दौरान तमिलनाडु के तंजावुर जिला के मिशन स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की आत्महत्या के मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गयी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु के उस स्कूल पर कई गंभीर आरोप लगाया है. विद्यार्थी परिषद की मानें तो लगातार छात्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों को संबोधित किया है. इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.

एबीवीपी की मानें तो केंद्र सरकार पूरे मामले का जांच करवाएं. इस बाबत एबीवीपी ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा को लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया जा रहा था और इसी से प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली है. एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार पर इस पूरे मामले को लीपापोती करने आरोप लगाया है. यह मामला फिलहाल सीबीआई के पास है. सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई हो रही है इसके बावजूद यह मामला कहीं ना कहीं उलझा हुआ है, इस मामले को सुलझाने की जरूरत है. देश के संवैधानिक सरकारें अगर देश को गुमराह करेगी तो ऐसे में विद्यार्थियों को जागना होगा और इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद लगातार इस मामले को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.