रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर ने भारती बीएड कॉलेज मांडर पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडे से मुलाकात कर करवाई की मांग की गई. संगठन ने कहा कि भारती b.Ed कॉलेज द्वारा जोकि एक निजी कॉलेज प्रबंधन है उसमें 22 छात्र-छात्राओं का नामांकन बिना प्रवेश परीक्षा परामर्श के आधार पर हुआ अब उन्हें रजिस्ट्रेशन संबंधित परेशानी आ रही है उसके लिए कौन जिम्मेदार है.
वहीं 22 छात्र छात्राओं के एडमिशन में किन लोगों ने दलाली कर उन लोगों का भविष्य बर्बाद किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि भारती b.Ed कॉलेज पर त्वरित कार्रवाई की जाए. सभी छात्र छात्राओं को न्याय मिलना चाहिए.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित दुबे, महानगर मंत्री कुमार दुर्गेश, जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह, विवि अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष बरखा कुजुर, सचिव अमीषा कुमारी, संयुक्त सचिव सौरभ साहू आदि मौजूद रहे.