रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया. इस दौरान महानगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. सम्मेलन में नई शिक्षा नीति साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-पहाड़िया राजाओं की धरोहर कंचनगढ़ गुफा को मिलेगी पहचान, गुफा में खजाना दबे होने की है मान्यता
सम्मेलन में विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई. कॉलेज कैंपस में छात्रों के विषयों को लेकर आवाज उठाने पर जोर दिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी एबीवीपी को याद करें. अलग-अलग कॉलेज, विश्वविद्यालय और क्षेत्रों की समस्याओं को एक मंच से उठाने की नसीहत भी कार्यकर्ताओं को दी गई. झारखंड प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता कैंपस के लिए नहीं बने हैं. भारत के अंदर लाखों लोगों ने जो शहादत दी है . उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देना है और इसे लेकर कैम्पस में माहौल बनाना होगा. देश भक्ति का भाव जगे इसे लेकर विद्यार्थियों के बीच जागरुकता लाना होगा. इस मौ मौके पर महानगर की घोषणा की गई. इसमें महानगर अध्यक्ष के रूप में प्रो. डॉ. आनंद ठाकुर, महानगर मंत्री पल्लवी को बनाया गया.