ETV Bharat / state

कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश में 8.4% बढ़ी बेरोजगारीः आभा सिन्हा - आभा सिन्हा ने मोदी सरकार पर कसा तंच

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा देश में बेरोजगारी बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है, भाजपा सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है.

abha sinha targeted bjp government in ranchi
कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 2:12 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस संकट को दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमाअईई) के आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में देश में बेरोजगारी 8.4 फीसदी बढ़ी है.

रोजगार के आंकड़े घटे
प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि देश में रोजगार के आंकड़े घटे हैं, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी विकराल रूप में ले रही है. साल 2017 की एसएससी-सीजीएल की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. यहां तक की वर्ष 2018 के सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. वर्ष 2019 के सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई. वर्ष 2020 में एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं गयी. भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट आ जाए तो नियुक्ति नहीं. मोदी सरकार केवल देश के युवाओं को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- राज्य के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, स्थानांतरण नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी

रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग
प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में छंटनी और सरकारी नौकरियों में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है, भाजपा सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर राज्य से बेरोजगारी हटाई जाए, साथ ही बेरोजगारी के कारण मुख्यधारा से भटके युवाओं को सही राह पर लाया जाए.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस संकट को दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमाअईई) के आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में देश में बेरोजगारी 8.4 फीसदी बढ़ी है.

रोजगार के आंकड़े घटे
प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि देश में रोजगार के आंकड़े घटे हैं, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी विकराल रूप में ले रही है. साल 2017 की एसएससी-सीजीएल की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. यहां तक की वर्ष 2018 के सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. वर्ष 2019 के सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई. वर्ष 2020 में एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं गयी. भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट आ जाए तो नियुक्ति नहीं. मोदी सरकार केवल देश के युवाओं को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- राज्य के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, स्थानांतरण नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी

रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग
प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में छंटनी और सरकारी नौकरियों में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है, भाजपा सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर राज्य से बेरोजगारी हटाई जाए, साथ ही बेरोजगारी के कारण मुख्यधारा से भटके युवाओं को सही राह पर लाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.