ETV Bharat / state

AAP Protest In Ranchi: अडानी मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खोला मोर्चा, रांची बीजेपी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन - रांची न्यूज

आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडानी मामले में रांची स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. नेताओं ने कहा कि अडानी मामले में आप चुप नहीं बैठेगी. सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-February-2023/jh-ran-01-pkg-aap-7203712_12022023142716_1202f_1676192236_643.jpg
Aam Aadmi Party Leaders Protest
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:04 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची: अडानी मामले को लेकर देश में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इसको लेकर राजधानी रांची में भी रविवार को झारखंड इकाई की आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. लगभग 12:30 बजे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष पहुंचे और भारतीय उद्यमी गौतम अडानी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी कार्यालय के बाहर घंटों तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे तो वहीं अडाणी और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार देश के बेईमानों और धोखेबाजों के सामने चुप्पी साधी हुई है, यह निश्चित दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के लुटेरों को संरक्षण दे रही है.

ये भी पढे़ं-Congress Protest in Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

प्रदर्शन की वजह से हरमू से अरगोड़ा चौक तक लगा जामः वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की वजह से हरमू से लेकर अरगोड़ा चौक तक आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. जाम की समस्या पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी आम लोगों को समस्या नहीं दे सकती है. थोड़ी बहुत जाम की समस्या जरूर हुई है, लेकिन जैसे ही उनके कार्यकर्ताओं को पता चला वह खुद सड़क पर से जाम हटाने के लिए सामने आए.

भाजपा पर लगाया अडाणी का समर्थन करने का आरोपः आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ललित मोदी, विजय माल्या के बाद अब गौतम अडानी को भारतीय जनता पार्टी बचाना चाह रही है. संसद भवन में भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम अडाणी के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा आम लोगों के पैसे लूटने वाले को समर्थन दे रही है, लेकिन देश का विपक्ष एकजुट हो रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी आगे आएगी और इससे झारखंड में होने वाले चुनाव में लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ेगा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उठाते रहेंगे आवाजः आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि झारखंड में भी आए दिन भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं. इसे देखते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने पहुंचे थे, ताकि यहां के विरोध-प्रदर्शन की आवाज देश के मुख्यालय तक जा सके. वहीं आम आदमी पार्टी लगातार जनता की समस्याओं को उठाने का काम कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के लोग सदन में पहुंचकर आम लोगों की आवाज को उठाने का काम कर सकें.

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची: अडानी मामले को लेकर देश में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इसको लेकर राजधानी रांची में भी रविवार को झारखंड इकाई की आम आदमी पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. लगभग 12:30 बजे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष पहुंचे और भारतीय उद्यमी गौतम अडानी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी कार्यालय के बाहर घंटों तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे तो वहीं अडाणी और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार देश के बेईमानों और धोखेबाजों के सामने चुप्पी साधी हुई है, यह निश्चित दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के लुटेरों को संरक्षण दे रही है.

ये भी पढे़ं-Congress Protest in Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

प्रदर्शन की वजह से हरमू से अरगोड़ा चौक तक लगा जामः वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की वजह से हरमू से लेकर अरगोड़ा चौक तक आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. जाम की समस्या पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी आम लोगों को समस्या नहीं दे सकती है. थोड़ी बहुत जाम की समस्या जरूर हुई है, लेकिन जैसे ही उनके कार्यकर्ताओं को पता चला वह खुद सड़क पर से जाम हटाने के लिए सामने आए.

भाजपा पर लगाया अडाणी का समर्थन करने का आरोपः आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ललित मोदी, विजय माल्या के बाद अब गौतम अडानी को भारतीय जनता पार्टी बचाना चाह रही है. संसद भवन में भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम अडाणी के मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा आम लोगों के पैसे लूटने वाले को समर्थन दे रही है, लेकिन देश का विपक्ष एकजुट हो रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी आगे आएगी और इससे झारखंड में होने वाले चुनाव में लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ेगा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उठाते रहेंगे आवाजः आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि झारखंड में भी आए दिन भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं. इसे देखते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने पहुंचे थे, ताकि यहां के विरोध-प्रदर्शन की आवाज देश के मुख्यालय तक जा सके. वहीं आम आदमी पार्टी लगातार जनता की समस्याओं को उठाने का काम कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के लोग सदन में पहुंचकर आम लोगों की आवाज को उठाने का काम कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.