रांचीः राजधानी से चंद किलोमीटर दूर चान्हो थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करंट लगने से दो युवक झुलस गए हैं. दोनों घायलों का इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
करंट लगने से हुई मौत
चान्हो में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत बिजली के तार का काम चल रहा था, इसी बीच तार में करंट प्रवाहित कर दी गई. जिसकी वजह से गुड्डू भुइंया नाम के शख्स को तेज झटका लगा और उसका शरीर बिजली के खंभे पर ही झूल गया. गुड्डू भुइंया बोकारो के पिपराडीह का निवासी था. इस लापरवाही में दो अन्य युवक करंट लगने से झुलस गए. इन युवको में से एक की पहचान अमर कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं- यूनिसेफ की टीम पहुंची गिरिडीह, शौचालय और सैनिटरी नैपकिन प्लांट का लिया जायजा, कहा- वैरी गुड
क्या है पूरा मामला
ग्रामीण विद्युतीकरण का काम एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. इसी सिलसिले में गुड्डू भुइंया पोल पर चढ़ा था. खास बात है कि बिजली विभाग की तरह से हुई इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. इसकी जानकारी मिलते ही चान्हो पुलिस पहुंची और सबसे पहले दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया.