रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में जंगल किनारे स्थित एक खेत में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक विशालकाय जंगली हाथी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान लकड़ी का खूंटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत ले गया था. जंगल में खेत होने के कारण सुबह होते ही जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों का ओर जा रहा था. उसी क्रम में एक विशालकाय जंगली हाथी तार से सट गया.
करंट लगने के दौरान काफी देर तक जंगली हाथी बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंततः जंगली हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की सुविधा खेत तक नहीं होने कारण किसान खूंटे के सहारे बिजली खेत तक ले जाते हैं. जिससे किसानों को सिचांई में आसानी होती है,
ये भी देखें- खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सरयू राय, दिए कई अहम सुझाव
जंगली हाथियों की मरने की खबर आए दिन हमें सुनने को मिलती रहती है. कभी जंगलों के बीच से गए रेल लाइन से कट कर तो कभी करंट लगने से. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि हाथियों की लगातार घटती संख्या सरकार के लिए परेशानी का सबब है.