ETV Bharat / state

रांची: करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी कर रहे जांच - Ranchi News

रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में जंगल किनारे बरा ढिपा पर स्थित खेत में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई.

मृत जंगली हाथी
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:11 AM IST

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में जंगल किनारे स्थित एक खेत में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक विशालकाय जंगली हाथी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान लकड़ी का खूंटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत ले गया था. जंगल में खेत होने के कारण सुबह होते ही जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों का ओर जा रहा था. उसी क्रम में एक विशालकाय जंगली हाथी तार से सट गया.

देखें पूरी खबर

करंट लगने के दौरान काफी देर तक जंगली हाथी बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंततः जंगली हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की सुविधा खेत तक नहीं होने कारण किसान खूंटे के सहारे बिजली खेत तक ले जाते हैं. जिससे किसानों को सिचांई में आसानी होती है,

ये भी देखें- खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सरयू राय, दिए कई अहम सुझाव

जंगली हाथियों की मरने की खबर आए दिन हमें सुनने को मिलती रहती है. कभी जंगलों के बीच से गए रेल लाइन से कट कर तो कभी करंट लगने से. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि हाथियों की लगातार घटती संख्या सरकार के लिए परेशानी का सबब है.

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में जंगल किनारे स्थित एक खेत में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक विशालकाय जंगली हाथी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान लकड़ी का खूंटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत ले गया था. जंगल में खेत होने के कारण सुबह होते ही जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों का ओर जा रहा था. उसी क्रम में एक विशालकाय जंगली हाथी तार से सट गया.

देखें पूरी खबर

करंट लगने के दौरान काफी देर तक जंगली हाथी बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंततः जंगली हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की सुविधा खेत तक नहीं होने कारण किसान खूंटे के सहारे बिजली खेत तक ले जाते हैं. जिससे किसानों को सिचांई में आसानी होती है,

ये भी देखें- खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सरयू राय, दिए कई अहम सुझाव

जंगली हाथियों की मरने की खबर आए दिन हमें सुनने को मिलती रहती है. कभी जंगलों के बीच से गए रेल लाइन से कट कर तो कभी करंट लगने से. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि हाथियों की लगातार घटती संख्या सरकार के लिए परेशानी का सबब है.

Intro:बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गाँव के जंगल किनारे बरा ढिपा पास्थित खेत में बुधवार की प्रातः 4बजे बिजली का करंट लगने से एक विशालकाय जंगली हाथी की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि किसान लकडी का खुटा गाड़ कर सिंचाई के लिए बिजली का नंगा तार खेत ले गए थे।
जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर खेतों की ओर जा रही थी एक विशाल काया जंगली हाथी का सूट बिजली के तार से सट गई।
बिजली का करंट लगने के बाद काफी देर तक जंगली हाथी बचने लिये चिडता रहा। वह बचने के प्रयास करते रहा,लेकिन अंततः जंगली हाथी की मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने कर दी वन विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.