ETV Bharat / state

JPSC में सफल 802 अभ्यर्थियों का 9 मई से इंटरव्यू, रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवाल

सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम के बाद अब सफल हुए 802 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तिथि भी जारी कर दी गई है. आयोग कार्यालय में 9 मई से 16 मई तक इंटरव्यू लिया जाएगा. इधर सातवीं से दसवीं जेपीएससी रिजल्ट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Jharkhand Public Service Commission
Jharkhand Public Service Commission
author img

By

Published : May 2, 2022, 11:18 AM IST

Updated : May 2, 2022, 1:08 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission JPSC) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम (JPSC Main Exam Result) शनिवार को जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं लेकिन, इस मुख्य परीक्षा के रिजल्ट पर भी कई अभ्यर्थी सवाल खड़े कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: JPSC EXAM: सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी हुए सफल


9 से 16 मई तक होगा इंटरव्यू: दरअसल, कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा यानी 4 सालों, 2017-2018 -2019 और 2020 के लिए परीक्षा एक साथ हो रही है. प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थियों में आवेदन भरने वाले 4749 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. हालांकि, इनमें लगभग 4000 अभ्यर्थी सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल हो सके थे. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के बाद अंतिम रूप से 802 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और कागजात जांच के लिए किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक आयोग कार्यालय में इंटरव्यू आयोजित की जाएगी.


11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर हुई थी मुख्य परीक्षा: रांची के 11 केंद्रों पर 11 से 13 मार्च तक जेपीएससी मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. आयोग ने परीक्षा के एक माह 17 दिनों के अंदर इसका परिणाम जारी कर दिया है. 252 पदों के लिए ली जा रही इस परीक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद खड़ा हुआ था. आरक्षण रोस्टर क्लीय, समेत कई विषयों को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थी इस पूरी परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे थे. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जेपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 से 13 मार्च के बीच किया गया था और शनिवार को इसी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.

अभ्यर्थियों ने किया परिणाम पर सवाल खड़ा: मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा फल को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. कई अभ्यर्थियों ने कहा है कि जिस तरह छठी जेपीएससी परीक्षा से कई सालों बाद नियुक्त किए गए अधिकारियों का हाल हुआ है. ठीक उसी तरह से 7वीं से लेकर 10वीं परीक्षा से चयनित पदाधिकारियों का हाल आने वाले समय में होगा.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission JPSC) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम (JPSC Main Exam Result) शनिवार को जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं लेकिन, इस मुख्य परीक्षा के रिजल्ट पर भी कई अभ्यर्थी सवाल खड़े कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: JPSC EXAM: सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी हुए सफल


9 से 16 मई तक होगा इंटरव्यू: दरअसल, कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा यानी 4 सालों, 2017-2018 -2019 और 2020 के लिए परीक्षा एक साथ हो रही है. प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थियों में आवेदन भरने वाले 4749 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. हालांकि, इनमें लगभग 4000 अभ्यर्थी सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल हो सके थे. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के बाद अंतिम रूप से 802 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और कागजात जांच के लिए किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक आयोग कार्यालय में इंटरव्यू आयोजित की जाएगी.


11 से 13 मार्च तक रांची के 11 केंद्रों पर हुई थी मुख्य परीक्षा: रांची के 11 केंद्रों पर 11 से 13 मार्च तक जेपीएससी मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. आयोग ने परीक्षा के एक माह 17 दिनों के अंदर इसका परिणाम जारी कर दिया है. 252 पदों के लिए ली जा रही इस परीक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद खड़ा हुआ था. आरक्षण रोस्टर क्लीय, समेत कई विषयों को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थी इस पूरी परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर रहे थे. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जेपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 से 13 मार्च के बीच किया गया था और शनिवार को इसी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.

अभ्यर्थियों ने किया परिणाम पर सवाल खड़ा: मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा फल को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. कई अभ्यर्थियों ने कहा है कि जिस तरह छठी जेपीएससी परीक्षा से कई सालों बाद नियुक्त किए गए अधिकारियों का हाल हुआ है. ठीक उसी तरह से 7वीं से लेकर 10वीं परीक्षा से चयनित पदाधिकारियों का हाल आने वाले समय में होगा.

Last Updated : May 2, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.