रांचीः झारखंड में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों की लगातार वापसी हो रही है. रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन में गुरुवार को कुल 7 ट्रेनें पंहुची. इन ट्रेनों में 8 हजार से अधिक यात्री हटिया तक पहुंचे हैं. हालांकि एक के बाद एक 6 ट्रेनें आई हैं, जबकि सातवीं ट्रेन देर रात तक हटिया पहुंचने की सूचना मिली है.
तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्लेटफार्म से निकाला गया. गुरुवार को विभिन्न सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ आईआरसीटीसी द्वारा भी यात्रियों के बीच भोजन सामग्री और पानी वितरित किया गया.
लगातार प्रवासी श्रमिकों को लेकर झारखंड की ओर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही है. झारखंड के रांची रेल मंडल ट्रेन रिसीव करने के मामले में फिलहाल सबसे अधिक एक्टिव है.
रोजाना रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आ रही है और औसतन इसके संख्या की बात करें तो 4 ट्रेनें प्रतिदिन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं.
- गुरुवार को ट्रेन संख्या 05631 अगरतला से चलकर सुबह 8:00 बजे ट्रेन हटिया पहुंची, तो वहीं 10:40 पर ट्रेन संख्या 01692 करमाली से चलकर श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची.
- ट्रेन संख्या 01801 जो पुणे से खुली थी वह 3:00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं मोरबी से चलकर हटिया पहुंचने वाली ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पर लगभग 1:45 में पहुंची, जबकि ट्रेन संख्या 04096 गुड़गांव से चलकर हटिया पहुंची पांचवी ट्रेन, 5:30 बजे हटिया पहुंची है.
- तो वहीं 06164 चेन्नई से श्रमिकों को लेकर चली ट्रेन लगभग 7:30 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची है. जानकारी के मुताबिक और एक ट्रेन देर रात हटिया स्टेशन पहुंचेगी.
- अगरतला से हटिया पहुंची ट्रेन से 1009 यात्री पहुंचे, करमाली हटिया से 1,628 , पुणे हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 677, मोरबी-हटिया स्पेशल ट्रेन से 1368, गुड़गांव-हटिया स्पेशल ट्रेन से 1,676 और चेन्नई-हटिया स्पेशल ट्रेन से 1,415 यात्री हटिया रेलवे स्टेशन गुरुवार को पहुंचे. कुल 7,773 यात्री रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं और 1,100 यात्री देर रात तक हटिया पहुंचने की सूचना है.
राजधानी एक्सप्रेस का हुआ आगमन और प्रस्थान
वहीं नई दिल्ली से चलकर रांची आने वाली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 10:00 बजे सुबह रांची रेलवे स्टेशन पंहुची. इस ट्रेन में 1,076 यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे.
शाम 5:40 पर यह ट्रेन वापस दिल्ली के लिए लगभग 1000 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. शुक्रवार को भी कई ट्रेनें रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और उन तमाम ट्रेनों में आने वाले यात्रियों के लिए रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.
दलाल ने लगाया चूना
दिल्ली से रांची पहुंचे 4 मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दलालों ने उनसे दुगुना पैसा लेकर टिकट का प्रिंट दिल्ली में दिया था, मगर बाद में उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया. चलती ट्रेन में इस धोखे का पता उन्हें चला और रांची में बातचीत के दौरान उन्होंने आपबीती बताई.
रेलवे ने उन्हें बेटिकट यात्री करार देते हुए फाइन लगा दिया जबकि उनके पास फाइन के पैसे थे ही नहीं .हालांकि फाइन के पैसे देने को लेकर उन्हें कुछ मोहलत दी गई है. इसी तरीके से प्रवासी मजदूर लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं और यह परेशानी फिलहाल कम नहीं होने वाली है.