रांची: राजधानी के सोनाहातू थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों की ओर से एएसआई के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जवान घायल
लॉकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से लोगों को बाहर निकलने से रोका गया था, जिसे लेकर 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे उग्र ग्रामीणों ने एएसआई की धुनाई कर दी. घटना उस समय की है जब एएसआई चेकपोस्ट से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. तभी बारेंदा के पास हथियार के साथ घात लगाकर बैठे कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे पुलिस जवान घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने लोगों से की घरों में रहने कि अपील, कहा- संक्रमण की दें जानकारी
8 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई की पिटाई में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में हेमचंद्र नागसेन, दुर्गा प्रसाद महतो, शर्मा मछुवा, महिराम मछुवा, चैतन दास, रुपचंद्र कोयरी, शंकर स्वांसी और सुकुमार कोयरी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा और उलीडीह के रहने वाले हैं.