रांची: नव वर्ष के आगमन को लेकर राजधानी और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया. सैलानियों की यह भीड़ नए साल के आगमन पर और बढ़ेगी ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है.
शक्ति कमांडो सहित 700 जवान तैनात रहेंगे: नव वर्ष की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. पूरे रांची भर में 700 से अधिक अतिरिक्त बल लगाए जा रहे हैं. महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए राजधानी में 50 शक्ति कमांडों भी तैनात की गई है. 25 दिसम्बर से लेकर 15 जनवरी तक शक्ति कमांडो शहर में स्थित सभी पार्कों पर नजर रखेंगी.
पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सहायता केंद्र: रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि रांची के आस पास स्थित दशम, जोन्हा फॉल जैसे सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र खोले जा रहे हैं. पर्यटन मित्रों के साथ भी सहयोग इस कार्य में मिलेगा. वहीं पुलिस के द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करने के लिए कुछ स्थान को चिन्हित किया गया है, जहां पर रात में चेकिंग की जायेगी. नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस उनसे सख्ती से निबटेगी.
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है. जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर एक सूचना बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर सावधानी बरतने की अपील की गई है. उसमें स्थानीय थाना प्रभारी और डीएसपी का नंबर भी अंकित किया गया है, साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 100 और 112 पर सूचना देने की अपील भी की गई है.
एनडीआरएफ-गोताखोर अलर्ट पर: एसएसपी ने बताया कि वैसे फॉल और झरने जहां डूबने का खतरा बना रहता है, उन जगहों पर एनडीआरएफ टीम और गोताखोरों को अलर्ट पर रखा गया है. सैलानियों से अपील की गयी है कि खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लें, डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरें.
ये भी पढ़ें-
बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, रांची शहर के पेट्रोल पंप्स पर चिपकाए गए पोस्टर