रांची: 6ठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बता दें कि 28 जनवरी 2019 से 1 फरवरी 2019 तक मेंस की परीक्षा आयोजित हुई थी. सामान्य वर्ग से 546, एसटी वर्ग-256, एससी वर्ग-118, ओबीसी वर्ग- 6 और ईबीसी वर्ग से-64 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की.
2016 में जारी हुआ था विज्ञापन
झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि वर्ष 2016 में इस परीक्षा को लेकर विज्ञापन निकाला गया था और मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2019 से एक फरवरी 2019 तक आयोजित की गई थी. जेपीएससी ने कुल 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, अभ्यर्थी www.jpsc.gov.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस विज्ञापन में 326 पदों में रिक्तियां थी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 दिसंबर 2016 को पीटी का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी 2017 को जारी किया गया था. इस रिजल्ट में 6103 अभ्यर्थी सफल हुए थे इसके बाद सरकार ने नियमावली में संशोधन कर दूसरी बार 11 अगस्त 2017 को पीटी के पहले रिजल्ट को संशोधित करते हुए रिजल्ट जारी किया था. एक बार फिर 6 अगस्त 2018 को पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया तीसरे संशोधित रिजल्ट में 34634 हजार के लगभग उम्मीदवार सफल हुए थे इस रिजल्ट के आधार पर 28 फरवरी 2019 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट में संशोधित रिजल्ट पर रोक लगा दी गई तब जाकर जेपीएससी ने कोर्ट के आदेश के आलोक में शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें- रिम्स में लालू यादव से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार में विपक्षी एकता को बताया जरूरी
जल्द जारी होगी साक्षात्कार की तारीख
छठी जेपीएससी में अनारक्षित 180 वैकेंसी के आलोक में 508 कट ऑफ मार्क्स रखा गया था. बीसी-1 के 21 वैकेंसी के लिए 482,बीसी-2 के 2 वैकेंसी के लिए 506 , एससी कैटेगरी में 39 वैकेंसी के लिए 435 और एसटी कैटेगरी में 84 वैकेंसी के लिए 421 कट ऑफ मार्क्स रखा गया था. इसके आलोक में जेपीएससी द्वारा कुल 990 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.jpsc.gov.in पर भी देख सकते हैं इस परीक्षा के परिणाम के बाद अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. हालांकि फिलहाल इसके संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
अब इन रिक्तियों पर नियुक्ति ली जाएगी
झारखंड प्रशासनिक सेवा-143
झारखंड वित्त सेवा-104
झारखंड शिक्षा सेवा-36
झारखंड पुलिस सेवा-06
झारखंड सहकारिता सेवा-09
झारखंड सामाजिक सुरक्षा सेवा-03