ETV Bharat / state

रांची: बेड़ो में स्कॉर्पियो पलटने से 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - Scorpio overturned in bero

रांची के बेड़ो में एक स्कॉर्पियो के पलटने से 6 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना में सभी घायल काठीटांड़ रातू के रहनेवाले हैं.

6 people injured in road accident in Bedo in ranchi
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:32 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के दिघिया यात्री शेड के पास बेड़ो-लोहरदगा मार्ग में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सरिता देवी (42 वर्ष), कमला देवी (70 वर्ष), सत्यभामा देवी (65 वर्ष), प्रेरणा सिंह (24 वर्ष), रिशा रानी सिंह (13 वर्ष), जया सिंह (8 वर्ष) शामिल है.

सड़क दुर्घटना में हुए घायल काठीटांड़ रातू के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार काठीटांड़ रातू से स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी पहाड़ कंडरिया गांव एक घरेलू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में दिघिया यात्री शेड के पास स्कॉर्पियो के सामने बैल आ जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 33 को किया जाम

घटना के बाद बेड़ो के ग्रामीण अमन कुमार और बीजेपी नेता अभय लाल खन्ना ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां डॉ अरविंद रजक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल सरिता देवी, कमला देवी, सत्यभामा देवी और दीक्षा सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के दिघिया यात्री शेड के पास बेड़ो-लोहरदगा मार्ग में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सरिता देवी (42 वर्ष), कमला देवी (70 वर्ष), सत्यभामा देवी (65 वर्ष), प्रेरणा सिंह (24 वर्ष), रिशा रानी सिंह (13 वर्ष), जया सिंह (8 वर्ष) शामिल है.

सड़क दुर्घटना में हुए घायल काठीटांड़ रातू के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार काठीटांड़ रातू से स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी पहाड़ कंडरिया गांव एक घरेलू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में दिघिया यात्री शेड के पास स्कॉर्पियो के सामने बैल आ जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.

इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 33 को किया जाम

घटना के बाद बेड़ो के ग्रामीण अमन कुमार और बीजेपी नेता अभय लाल खन्ना ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां डॉ अरविंद रजक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल सरिता देवी, कमला देवी, सत्यभामा देवी और दीक्षा सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.