रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली निवासी सुनील तिडू के खाते से साइबर अपराधियों ने 51 हजार रुपये उड़ा लिए. इस संबंध में पीड़ित सुनील तिडू ने चुटिया थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि ससुर का इलाज सेवेन डे हॉस्पिटल में चल रहा. 25 जुलाई को विजय बाखला के एकाउंट पर रुपये का ट्रांसफर किया जो क्रेडिट नहीं हो सका. दोबारा सुमन बाखला के आईडीआईबी बैंक के शाखा में स्थित एकाउंड में 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. इसके बाद पे कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा पेटीएम से भेजी गई रकम का ट्रांजेक्शन पेंडिंग है, जबतक डिसलाइन व पे नहीं होगा पेडिंग ही रहेगा. चुंकि पहले वाला किया गया पेटीएम पेडिंग था इसी वजह से बहकावे में आकर फोन पे पेडिंग मैसेज को खोला तो 4900 रुपये पेंडिग पाई.
इसे भी पढ़ें-भाजपा और केंद्र सरकार लालू यादव से अब भी खाती है खौफ: कांग्रेस
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इसके बाद डिसलाइन व पे पर एक बार क्लिक किया तो एकाउंड में क्रेडिट होने के बात कहकर बेलेंस चेक करने को कहा, लेकिन डीएसपी एकाउंट होने की वजह से बैलेस की जानकारी नहीं मिल सकी. 26 जुलाई को जब इसी खाता से रुपये निकलना चाहा तो इनसफिसिएंट बैलेंस बताया गया. दुबारा चेक करने पर 639 रुपये बैलेस बचा था, जबकि खाता में 57030 रुपये थे. इसमें 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे. 27 को बैंक स्टेटमेंट निकाला गया तो सारी जानकारी मिली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.