रांची: झारखंड हाई कोर्ट तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच सके इसको लेकर ही हाई कोर्ट प्रशासन ने अपने कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट प्रारंभ कर दिया है. 15 जुलाई को हाई कोर्ट के लगभग 50 कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल भेजा है. एहतियात के तौर पर कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है. इसी को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में वर्तमान में सिर्फ महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई होगी.
झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच एहतियात के तौर पर कराई जा रही है, सुविधानुसार प्रत्येक दिन कुछ कुछ कर्मचारियों का जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि आज 50 कर्मचारियों का सैंपल भेजा गया है, धीरे-धीरे सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट करवा दिया जाएगा, ताकि हाई कोर्ट के कर्मचारी किसी भी तरह से कोरोना वायरस से प्रभावित न हो.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण और बेल मामले की होगी सुनवाई, तत्काल हो रही सुनवाई 17 जुलाई तक स्थगित
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले 3 दिन पहले झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन ने संदेह के आधार पर हाई कोर्ट में हो रही सुनवाई को तत्काल स्थगित कर दिया था और पूरे परिसर को सेनेटाइज करने का आदेश दिया था. उसी आदेश के आलोक में पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है. वर्तमान में सिर्फ महत्वपूर्ण मामले पर ही सुनवाई चल रही है. 17 जुलाई तक इसी तरह चलेगी. 20 जुलाई को न्यायालय की सुनवाई पर फिर से विचार किया जाएगा.