ETV Bharat / state

पटना: CM नीतीश के सामने RJD के 5 MLC जेडीयू में शामिल - 5 mlc of rjd joins jdu in patna

मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के 5 एमएलसी समूह बनाकर जदयू में शामिल हो गए हैं. इससे चुनावी साल में पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

5 mlc of rjd joins jdu in patna
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:30 PM IST

पटना: विधान परिषद चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट देखने को मिल रही है. पार्टी के 5 एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इसमें राधाचरण साह, दिलीप राय, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह और कमरे आलम का नाम शामिल है. सभी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू ज्वाइन किया.

देखिए पूरी रिपोर्ट

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों जेडीयू के नेता भी पाला बदल कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आगामी 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. पाला बदलने वाले सभी विधान परिषद पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

जानकारी देते मृत्युंजय तिवारी

इसे भी पढ़ें:- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान
विधान पार्षदों की दल-बदल पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि उन्हें फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, अगर ऐसा हुआ है तो कोई हैरानी की बात नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए लोकतंत्र का गला घोटने में माहिर है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया था. अब अगर जेडीयू की मदद से बिहार में ऐसा कर रही है तो कोई चौंकने वाली बात नहीं है.

5 mlc of rjd joins jdu in patna
अधिसूचना जारी

वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने भी दिया इस्तीफा
बता दें कि मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर रघुवंश प्रसाद नाराज हैं. चुनावी साल में 5 एमएलसी और वरिष्ठ नेता के इस्तीफे से आरजेडी को बड़ा झटका लगेगा.

पटना: विधान परिषद चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट देखने को मिल रही है. पार्टी के 5 एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इसमें राधाचरण साह, दिलीप राय, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह और कमरे आलम का नाम शामिल है. सभी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू ज्वाइन किया.

देखिए पूरी रिपोर्ट

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों जेडीयू के नेता भी पाला बदल कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आगामी 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. पाला बदलने वाले सभी विधान परिषद पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

जानकारी देते मृत्युंजय तिवारी

इसे भी पढ़ें:- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान
विधान पार्षदों की दल-बदल पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि उन्हें फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, अगर ऐसा हुआ है तो कोई हैरानी की बात नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए लोकतंत्र का गला घोटने में माहिर है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया था. अब अगर जेडीयू की मदद से बिहार में ऐसा कर रही है तो कोई चौंकने वाली बात नहीं है.

5 mlc of rjd joins jdu in patna
अधिसूचना जारी

वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने भी दिया इस्तीफा
बता दें कि मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर रघुवंश प्रसाद नाराज हैं. चुनावी साल में 5 एमएलसी और वरिष्ठ नेता के इस्तीफे से आरजेडी को बड़ा झटका लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.