रांचीः कोराेना संक्रमण बढ़ने के खतरों के बीच बिना मास्क वाहन लेकर निकलने वालों पर प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर रांची की ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर गुरुवार को नए सिरे से चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने कहीं सख्ती तो कहीं नरमी भी दिखाई. कहीं हाथ जोड़कर मास्क पहन निकलने का अनुरोध किया, तो कई जगह कान पकड़वाई. उठक-बैठक भी कराई गई, जबकि बड़ी संख्या अलग-अलग चौक चौराहों पर चालान भी काटे गए. पूरे शहर में 415 लोगों को बिना मास्क के साथ पकड़ा गया, उनका चाला काटा गया और 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया. जिनका चालान काटा गया, उन्हें आइंदा मास्क पहनकर ही निकलने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस
इन जगहों पर चलाया गया सघन चेकिंग
शहर के रातू रोड, हरमू रोड, कांके रोड, राज भवन, कांटा टोली चौक, डोरंडा, बिरसा चौक सहित कई इलाकों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा है कि बिना मास्क निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. बार-बार नियम तोड़ने वालों का वाहन भी जब्त किया जाएगा.
कहां कितने चालान कटे :
थाना चालान राशि
गोंदा ट्रैफिक 69 34500
जगन्नाथपुर ट्रैफिक 65 32500
कोतवाली ट्रैफिक 107 53500
लालपुर ट्रैफिक 174 87000
कुल 415 207500
स्वास्थ्य विभाग की हिदायत पर अभियान
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. इस संंबंध में स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है. इसके तहत 18 मार्च से राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.