रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ गांव में करंट लगने से गणेश साहु नाम के चार साल के बेटे आयुष कुमार की मौत गयी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के कथित फोन कॉल पर जेल प्रशासन ने सौंपी रिपोर्ट, कटघरे में सुरक्षा अधिकारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिजली के मोटर से धान उड़ाने (ओशाने) के लिए गणेश साहू के पड़ोसी राम कुमार बिजली की तार घर के बगल से खलिहान तक ले गया था. आयुष घर के पीछे खेलने गया हुआ था. खेलते-खेलते उसने अपना नंगा पैर तार पर रख दिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.