रांची: जिले की धुर्वा पुलिस ने मंगलवार को शालीमार बाजार के पास स्थित दुर्गा मंदिर की दानपेटी चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मौसीबाड़ी निवासी वीर लोहरा सहित तीन नाबालिग शामिल है. पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दानपेटी, 700 रुपये और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए हैं.
नशे के लिए चोरी करता था आरोपी
छह-सात जुलाई की रात रांची के शालीमार बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में चार-पांच लोगों ने चोरी की थी. मामले को लेकर मंदिर के पुजारी ने धुर्वा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छानबीन के बाद घटना में शामिल आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. दानपेटी में करीब दो हजार रुपये थे. पुलिस ने उसमें से 700 रुपये बरामद किया है. आरोपी मौज मस्ती और नशा के लिए चोरी करता था.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने करप्शन के 2 मामलों में एसीबी जांच की दी अनुमति, धनबाद के मेयर के खिलाफ भी होगी जांच
फैलाई कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह
इधर, रांची के मेन रोड स्थित एक होटल मालिक के बारे में सोशल मीडिया पर कोविड-19 पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाई गई है. इसे लेकर होटल मालिक और चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया है कि उनके बारे सोशल मीडिया पर अनावश्यक भ्रम फैलाई गई है. उनके प्रतिष्ठान की छवि धुमिल करने की नियत से यह साजिश की गई है. ऐसा करने का आरोप दिलीप राजगढ़िया, विवेक और राहुल नाम के युवक पर लगाया है. इससे संबंधित स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. प्रदीप शर्मा की ओर से दिए गए लिखित आवेदन पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक भ्रम फैलाने वालों की पहचान की जा रही है.