रांची: जिला के रातू थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन नाबालिग और एक बालिग है. नबालिक छात्रा और नबालिक आरोपियों को मेडिकल के लिए सदर हॉस्पिटल रांची भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में आलू व्यवसायी से लाखों की लूट का खुलासा, चालक ही निकला मास्टरमाइंड, 40 लाख 45 हजार बरामद
मंगलवार की शाम नबालिग शौच के लिए खेत में गई थी. इसी दौरान तीन नाबालिग और एक बालिग ने उसे डरा धमका कर सुनसान जगह पर ले गया और चारों में मिलकर दुष्कर्मी की घटना को अंजाम दिया. छात्रा ने घर जाकर मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने रातू थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल सशस्त्र बल के साथ गांव पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई.