रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर आईपीएस अधिकारी अनीश गुप्ता समेत 38 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. 2017 में सैक कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ संदीप दा को गिरफ्तार करने के दौरान साहस दिखाने के लिए अनीश गुप्ता और राजू सोय को वीरता पदक दिया गया है. अनीश गुप्ता वर्तमान में जैप 1 के कमांडेंट हैं. इसी के साथ धनबाद जिला बल के पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह को विशिष्ट सेवा पदक दिया जाएगा.
इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
सुधीर कुमार (चाईबासा मुख्यालय डीएसपी), सीआईडी के दरोगा जयप्रकाश सिंह, रांची जैप -1 के मुक्तिधाम थापा, धनबाद के जैप -3 मानसिंह हेरेज, रांची के जैप –10 एएसआई लक्ष्मण कुमार सिंह, प्रेम कुमार, दिनेश प्रसाद, इफ्तेखार खां, गुमला जिला पुलिस बल के एएसआई इश्तेयाक अहमद, जैप-1 के हवलदार कैलाश कुमार श्रेष्ठ, चतरा आईआरबी- 3 के हवलदार शिवपूजन प्रसाद, चंद्रभानू सिंह, रांची झारखंड जगुआर के भारत गुरुंग को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
ये भी होंगे सम्मानित
यही नहीं खूंटी जिला पुलिस बल के निस्तार सूंडी, रामेश्वर सिंह यादव, इरकन कुजूर, पुष्पा टोप्पो जंगल वारफेयर स्कूल के साइबू बाड़ा, जेरोम बाखला, रांची के एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह, बोकारो के प्रफुल्ल किडो, हवलदार भानू प्रताप, लोहरदगा के परमेश्वर प्रसाद, गुमला के रणवीर कुमार सिंह, लोहरदगा के अरुण कुमार भगत, सीआईडी के शंकर नाथ, बोकारो के श्यामल कुमार मंडल, रतन लाल लायेक, रांची के चितरंजन प्रसाद सिन्हा, कोडरमा के विजय कुमार रंजन, गोड्डा जिला बल के जमाल अहमद, पलामू जिला बल के निरंजन भगत, अमजद खान और चतरा जिला बल के सुनील कुमार भी सम्मानित किए जाएंगे.