ETV Bharat / state

रांची: भगवान भरोसे रिम्स में काम कर रहे हैं लैब टेक्नीशियन, स्थाई नियुक्ति की लगा रहे गुहार

रांची रिम्स में कार्यरत 33 लैब टेक्नीशियन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपनी स्थाई नौकरी की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह सभी काम बाधित कर देंगे.

33 lab technicians are demanded their permanent appointment in rims
33 लैब टेक्नीशियन अपनी स्थाई नियुक्ति की कर रहे मांग
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:43 AM IST

रांची: कोरोना वायरस से सीधी टक्कर लेने वाले रिम्स में कार्यरत 33 लैब टेक्नीशियन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं. लैब टेक्नीशियन ने अपनी स्थाई नौकरी की मांग की है. लैब टेक्नीशियन के पद पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाल हितेश कुमार बताते हैं कि रिम्स प्रबंधन के जरिए निकाले गए विज्ञापन के आधार पर हम लोगों का चयन किया गया था, उसके बावजूद भी हम लोगों को अभी तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रखा गया है.

लैब टेक्नीशियन का कहना है कि अन्य पद पर सभी लोगों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन सिर्फ लैब टेक्नीशियन के 33 पद और ओटी असिस्टेंट के 18 पद पर बहाली नहीं की जा रही है, जबकि हम लोग मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग और रिम्स के निदेशक के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं.

लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. बता दें कि कोरोना जांच में लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट का अहम योगदान होता है और यह कोरोना के मरीजों से सीधे संपर्क में आते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इनके जीवन और भविष्य को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- हर थाना क्षेत्र के तीन खुले स्थानों पर सब्जियों के दुकान लगाने की व्यवस्था करे जिला प्रशासन: रघुवर दास

वहीं, कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहे सभी लैब टेक्नीशियनों का कहना है कि जब हम लोगों के चयन में सभी मानकों का पालन किया गया है तो हमारी बहाली को रोकने का क्या मतलब है. आरक्षण से लेकर सभी नियमों का पूर्णरूपेण पालन किया गया है उसके बावजूद भी हम लोग आज मजबूरन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं.

लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट की मांगों को देखते हुए चयन कमेटी में शामिल रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि पूरे मामले पर रिम्स के निदेशक को संज्ञान लेना है. वहीं उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि अगर उच्च अधिकारियों की ओर से इनकी नियुक्ति पर विचार किया जाएगा तो इनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, लैब टेक्नीशियनों की मांगों को देखते हुए विपक्ष के विधायक समरी लाल ने भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि रिम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 33 लैब टेक्नीशियन और 18 ओटी असिस्टेंट की स्थाई नियुक्ति की जाए ताकि कोरोना के संकट में हमारी स्वास्थ्य सुविधा और भी मजबूत हो सके. इसके बाद लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द हम लोगों की नियुक्ति नहीं दी जाती है तो हम लोग जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की तरह यहां भी काम बाधित कर देंगे.

रांची: कोरोना वायरस से सीधी टक्कर लेने वाले रिम्स में कार्यरत 33 लैब टेक्नीशियन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं. लैब टेक्नीशियन ने अपनी स्थाई नौकरी की मांग की है. लैब टेक्नीशियन के पद पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाल हितेश कुमार बताते हैं कि रिम्स प्रबंधन के जरिए निकाले गए विज्ञापन के आधार पर हम लोगों का चयन किया गया था, उसके बावजूद भी हम लोगों को अभी तक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर रखा गया है.

लैब टेक्नीशियन का कहना है कि अन्य पद पर सभी लोगों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन सिर्फ लैब टेक्नीशियन के 33 पद और ओटी असिस्टेंट के 18 पद पर बहाली नहीं की जा रही है, जबकि हम लोग मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग और रिम्स के निदेशक के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं.

लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. बता दें कि कोरोना जांच में लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट का अहम योगदान होता है और यह कोरोना के मरीजों से सीधे संपर्क में आते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इनके जीवन और भविष्य को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- हर थाना क्षेत्र के तीन खुले स्थानों पर सब्जियों के दुकान लगाने की व्यवस्था करे जिला प्रशासन: रघुवर दास

वहीं, कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहे सभी लैब टेक्नीशियनों का कहना है कि जब हम लोगों के चयन में सभी मानकों का पालन किया गया है तो हमारी बहाली को रोकने का क्या मतलब है. आरक्षण से लेकर सभी नियमों का पूर्णरूपेण पालन किया गया है उसके बावजूद भी हम लोग आज मजबूरन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं.

लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट की मांगों को देखते हुए चयन कमेटी में शामिल रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि पूरे मामले पर रिम्स के निदेशक को संज्ञान लेना है. वहीं उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि अगर उच्च अधिकारियों की ओर से इनकी नियुक्ति पर विचार किया जाएगा तो इनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, लैब टेक्नीशियनों की मांगों को देखते हुए विपक्ष के विधायक समरी लाल ने भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि रिम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 33 लैब टेक्नीशियन और 18 ओटी असिस्टेंट की स्थाई नियुक्ति की जाए ताकि कोरोना के संकट में हमारी स्वास्थ्य सुविधा और भी मजबूत हो सके. इसके बाद लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द हम लोगों की नियुक्ति नहीं दी जाती है तो हम लोग जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की तरह यहां भी काम बाधित कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.