रांचीः दीपावली और छठ पूजा के बीच रांची से बिहार की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड ने रांची से पटना के बीच 3 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेंगी, ताकि यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सके. रांची और पटना के बीच रांची पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर और हटिया पूर्णिया हाट ट्रेन चलाने की अनुमति मिली है.
पूर्णिया हाट पटना होते हुए पूर्णिया तक भी यह ट्रेन संचालित होगी. यात्रियों की ओर से लगातार बिहार जाने के लिए ट्रेनों की मांग की जा रही थी और इसे लेकर अनुमति नहीं दी जा रही थी, लेकिन रेलवे की ओर से इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा किए जाने के बाद यात्रियों को अब सहूलियत मिलेगी.
फिलहाल रांची से पटना के लिए किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा रहा है. पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन बिहार के यात्रियों के लिए अब तक व्यवस्था नहीं की गई थी. हटिया से बापूधाम मोतिहारी एवं हटिया से सहरसा चलेगी स्पेशल ट्रेन
8 नवंबर 2020 को ट्रेन संख्या 08007 हटिया- बापूधाम मोतिहारी वन वे (सिर्फ एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी.
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पर्व त्यौहार को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन हटिया प्रस्थान 14:00 बजे, रांची आगमन 14:15 बजे प्रस्थान 14:25 बजे, मुरी आगमन 15:25 बजे प्रस्थान 15:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 16:25 बजे प्रस्थान 16:30 बजे, धनबाद आगमन 18:30 बजे प्रस्थान 18:50 बजे, जसीडीह आगमन 21:25 बजे प्रस्थान 21:30 बजे, किउल आगमन 23:15 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, बरौनी आगमन 00:50 बजे प्रस्थान 01:10 बजे, समस्तीपुर आगमन 02:20 बजे प्रस्थान 02:25 बजे, मुजफ्फरपुर आगमन 04:10 बजे प्रस्थान 04:20 बजे एवं बापूधाम मोतिहारी आगमन सुबह 06:00 बजे होगा.
इस ट्रेन में पार्सल वैन के 01 कोच एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी के 09 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 08 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 22 कोच होंगे.9 नवंबर 2020 को ट्रेन संख्या 08009 हटिया - सहरसा वन वे (सिर्फ एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी.
हटिया प्रस्थान सुबह 10:00 बजे, रांची आगमन 10:15 बजे प्रस्थान 10:25 बजे, मुरी आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:32 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:30 बजे प्रस्थान 12:35 बजे, गोमो आगमन 13:40 बजे प्रस्थान 13:45 बजे, कोडरमा आगमन 15:00 बजे प्रस्थान 15:02 बजे, गया आगमन 16:45 बजे प्रस्थान 17:05 बजे, पटना आगमन 19:15 बजे प्रस्थान 19:25 बजे, एवं सहरसा आगमन 01:00 बजे होगा.
इस ट्रेन में जनरेटर कार में 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 17 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 21 कोच होंगे.
9 नवंबर 2020 को ट्रेन संख्या 08015 हटिया-सहरसा वनवे (केवल एक तरफ से) स्पेशल ट्रेन (केवल एक ट्रिप) चलेगी, हटिया प्रस्थान 22:00 बजे, रांची आगमन 22:15 बजे प्रस्थान 22:25 बजे, मुरी आगमन 23:30 बजे प्रस्थान 23:32 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन, 00:30 बजे प्रस्थान 00:35 बजे, गोमो आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:45 बजे, कोडरमा आगमन 03:00 बजे प्रस्थान 03:02 बजे, गया आगमन 04:45 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, पटना आगमन 07:15 बजे प्रस्थान 07:25 बजे एवं सहरसा आगमन 13:00 बजे होगा. इस ट्रेन में जनरेटर कार के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 17 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 21 कोच होंगे.