रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पर एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए एनआईए झारखंड के कोयला खनन वाले जिलों में सक्रिय अमन साव गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को एनआईए रांची ने अमन साव गैंग के शूटर शाहरूख अंसारी उर्फ तिवारी खान, सैफ अंसारी उर्फ बबलू और अजय तुरी को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए अपराधियों से कई कांडों में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में सदस्यों का पागलपन! विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को कहा पागल
16 सितंबर तक रिमांड पर
अमन गिरोह के तीनों अपराधियों को एनआईए ने 16 सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया है. गुरुवार को एनआईए की टीम झारखंड के हजारीबाग पहुंची थी. एनआईए टीम ने हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा जाकर तीनों अपराधियों को रिमांड पर लिया. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में फायरिंग और पोस्टरबाजी के मामले की जांच एनआईए कर रही है. इस कांड में एनआईए की टीम पूर्व में अमन साव, सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी समेत अन्य से पूछताछ कर चुकी है.
एनआईए रांची ब्रांच में हो रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार शाहरूख अंसारी, सैफ अंसारी और अजय तुरी से रांची के एनआईए ब्रांच कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. रिमांड पर लिए गए शाहरुख अंसारी बेहद शातिर अपराधी है. जानकारी के मुताबिक, शाहरूख अंसारी गिरोह के लिए हथियार का जुगाड़ करता है. सभी अमन साव से टेलीग्राम एप के जरिए जुड़े हुए थे. जेल से अमन साव टेलीग्राम के ही जरिए अपराधियों से संपर्क साधता था. तीनों आरोपी हजारीबाग के केरेडारी के रहने वाले हैं. हाल में ही गैंगस्टर अमन साव को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. गैंगस्टर अमन को खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध करवाता था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पूछताछ में यह बताया है कि वे लोग झारखंड के अपराधी अमन साव कभी हथियार सप्लाई करते थे. इस बिंदु पर भी शाहरुख से पूछताछ हो सकती है.
लातेहार के बालूमाथ में दिया था वारदात को अंजाम
18 दिसंबर 2020 को लातेहार के बालूमाथ तेतरियाखाड़ कोयला साइडिंग में गोलीबारी, आगजनी और विस्फोट घटना हुई थी, जिसकी जांच एनआईए कर रही है. इससे पहले रांची जेल में बंद अमन साहू और धनबाद जेल में बंद सुजीत सिन्हा से एनआईए पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. दोनों के अलावा अन्य पर एनआईए ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. चार्जशीट में अमन साहू और सुजीत सिन्हा पर जबरन वसूली के लिए जेल से साजिश रच अपने गुर्गों के माध्यम से आगजनी, फायरिंग और विस्फोट करवाने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि जेपी केंद्रीय कारा में बंद अजय तुरी और सैफ अली को एनआईए की टीम दस दिनों की रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गई है. दोनों आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ करने में जुट गई है.
अमन-सुजीत का गैंग जांच के दायरे में
लातेहार के चंदवा, बालूमाथ, चतरा के पिपरवार, रांची के खलारी समेत अन्य कोयला क्षेत्र में रंगदारी वसूली के लिए सुजीत सिन्हा, अमन साव गैंग के सदस्यों ने उस साल काफी दबाव डाला था. गिरोह के लोगों ने वीडियो जारी कर और कई जगहों पर पोस्टरबाजी कर कोयला कारोबारियों, डीओ होल्डर्स, ट्रांसपोर्टरों से काम करने के बदले पैसे की मांग की थी.
गिरोह के कई सदस्यों से भी हुई पूछताछ
इससे पहले गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के एक दर्जन अपराधियों को एनआईए की टीम ने रिमांड पर लिया था. लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू और प्रमोद गंझू जैसे अपराधियों से एनआईए पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले एनआईए ने गिरोह के बड़े अपराधी प्रदीप गंझू से भी पूछताछ की थी. रिमांड पर प्रदीप ने सुजीत गिरोह के अपराधियों के संबंध में कई चौंकाने वाली जानकारी दी थी. उन्ही जानकारियों के बाद एनआईए की टीम ने सुजीत सिन्हा और अमन साव को एक साथ रिमांड पर लिया था.