रांचीः बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन (2nd day BJP ST Morcha national executive meeting ) रविवार को सबसे पहले भाजपा नेताओं ने पीएम के मन की बात सुनी. इसके बाद तीन सत्रों में कार्यसमिति के तमाम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इससे पहले, पहले दिन ST मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की तरफ से झारखंड के नेताओं को यहां की आरक्षित ST सीट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने और सीट बीजेपी की झोली में डालने के टास्क दिए गए थे.
ये भी पढ़ें-आदिवासी चाहे जिस राज्य का हो, उसे दूसरे राज्य में भी आरक्षण मिले : भाजपा
जनजातीय आयोग की मांग उठेगी
बता दें कि बीजेपी एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 अक्टूबर से शुरू हुई है. इससे पहले 22 अक्टूबर को एसटी मोर्चा ने एजेंडे को अंतिम रूप दिया था. अब आखिरी दिन 24 अक्टूबर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले सत्र में जहां महापुरुषों की जीवनी पर चर्चा होगी, वहीं दूसरे सत्र में समुदाय के लोगों के लिए बनी केंद्र की योजनाओं पर चर्चा होगी. तीसरे सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष कार्यसमिति के सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे.
पूरे मामले पर कार्यसमिति सदस्य और पूर्व विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि केंद्र की तर्ज पर सभी ऐसे राज्यों में जहां जनजातीय समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है जनजातीय आयोग के गठन की मांग की जाएगी. राम कुमार पाहन ने बताया कि झारखण्ड में भी इस आयोग का गठन हो इसकी मांग इस कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से राज्य सरकार और राज्यपाल से की जाएगी.
मन की बात में पीएम ने लोकल फॉर वोकल से धरती आबा तक पर की चर्चा
मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल से धरती आबा बिरसा मुंडा तक की चर्चा की. वैक्सीनेशन, अमृत महोत्सव और राष्ट्रवाद पर भी खुलकर बोले. पीएम ने कला संस्कृति के संरक्षण पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने धरती आबा बिरसा मुंडा को याद कर कहा कि जिस तरह से भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन के लिए आवाज उठाई और उसकी रक्षा की. वो कोई धरती आबा ही कर सकता है.
महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी
मन की बात कार्यक्रम में 21 अक्टूबर को मनाए गए पुलिस संस्मरण दिवस पर भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है. सशस्त्र बलों में भी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जो लैंड रिकॉर्ड के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं ड्रोन को ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई ड्रोन नीति से निवेश बढ़ा है और हमें ड्रोन टेक्नोलॉजी को बढ़ाना है और अग्रणी बनना है.
झारखंड के नगड़ी के तालाब का जिक्र और बिरसा मुंडा को नमन
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर झारखंड का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत में त्योहारों में स्वच्छता को सेलिब्रेट किया जाता है. उन्होंने बताया कि रांची सपारोम के नयासराय के तालाब का इस्तेमाल लोग खुले में शौच के लिए किया करते थे लेकिन शौचालय बनने के बाद इस तालाब को एक नया रूप गांव वालों ने दिया है और अब सब इसका इस्तेमाल व्यायाम और घूमने के लिए किया करते हैं.
लोकल फॉर वोकल को दें तवज्जोः पीएम
खरीदारी में लोकल फॉर वोकल के लिए भी प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने त्योहार पर लोकल उत्पाद क्रय करने को लेकर प्रोत्साहित किया. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और असम की भाजपा जनजाति मोर्चा की महामंत्री तिलोत्तमा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात में भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र कर ट्राइबल्स का मान बढ़ाया तो वहीं लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित किया.